नोएडा : बिग बॉस ओटीटी (BIG BOSS OTT) के विनर एल्विश यादव के ऊपर मुकदमा दर्ज करने वाले एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है। तीन दिन बाद भी एल्विश यादव को लेकर कोई ठोस सबूत नही मिलने पर नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कार्यवाई की है।
इस मामले में कई अन्य पुलिसकर्मियों के ऊपर भी जल्द गाज गिर सकती है। एल्विश यादव के ऊपर रेव पार्टी आयोजित करने व सांप के जहर के सप्लाई व विदेशी लड़कियां उपलब्ध कराने का आरोप के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
हाई प्रोफाइल हो गया एल्विश यादव का मामला
एल्विश यादव पर राहुल यादव के आरोप के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई थी। तीन दिन बीत जाने के बाद भी नोएडा पुलिस एल्विश यादव व राहुल यादव के बीच कनेक्शन का पुख्ता साक्ष्य हासिल नही कर पाई है। यहीं वजह है कि तीन दिन बाद भी विवेचना में प्रगति नही होने से सेक्टर 49 थाना प्रभारी संदीप चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। रविवार की देर शाम नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कार्यवाई की है। पीएफए (PFA) के दावा से भरा आरोपों के बाद एल्विश यादव पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन कनेक्शन जोड़ने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
न दी क्लीनचिट और न ही माना आरोपी
अपर पुलिस आयुक्त कानून और व्यवस्था आनन्द कुलकर्णी के मुताबिक थाना प्रभारी पर कार्यवाई बढ़ते अपराध पर अंकुश न लगा पाने और विवेचना में लापरवाही करने की वजह से हुई है। अभीतक इस मामले में न एल्विश यादव को क्लिनचिट दिया गया है और न ही आरोपी माना गया है। पुलिस के पास ठोस सबूत नही होने की वजह से एल्विश यादव की गिरफ्तारी नही कर रही है। राजस्थान पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका था तो उस समय भी नोएडा पुलिस ने वांटेड अपराधी न मानकर आरोपी माना था। नोएडा पुलिस से बात-चीत के बाद पुलिस ने एल्विश यादव को छोड़ दिया था।