शामली जनपद मे पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है।पुलिस को मुखबिर से बदमाश के छिपे होने की सुचना मिली थी जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकडे का प्रयास किया। लेकिन बदमाश ने बचने प्रयास मे पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षात पुलिस ने भी बदमाश पर जवाबी फायरिंग की मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर मे जा लगी और घायल होकर ज़मीन पर जा गिरा। पुलिस ने घायल बदमाश को उठाकर ऊन सीएचसी मे भर्ती कराया। घायल बदमाश का इलाज चल रहा है।
गौरतलब है की झींझाना थाना क्षेत्र के गाँव दथेडा मे अज्ञात बदमाशों ने 1 जनवरी 2024 को महिला की घर मे घुसकर हत्या कर दी थी और मौक़े से फरार हो गए थे। जिसमे पुलिस ने 3 अभियुक्तों को मान्य न्यायलय मे पेश कर दिया है और आगे की कारवाही शुरू कर दी थी। जिसके क्रम मे पुलिस ने आज आख़री आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक महिला के दामाद ने ही सुपारी देकर हत्या कराई थी 2 लाख रुपए की सुपारी देकर पांच बदमाशों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था और मौक़े से फरार हो गये थे।
बताया जा रहा है कि महिला के एक बेटा और एक बेटी है बेटा मानसिक रूप से ठीक नही है, जोकि कुछ दिन पहले कही गायब हो गया है, जिसके चलते दामाद के दिमाग मे सम्पत्ति का ख्याल आया और सारी सम्पत्ति को हड़पने के लिए अपनी सास को रास्ते से हटाने का प्रयास किया और सुपारी देकर महिला की हत्या करा दी थी।
पुलिस ने मुठभेड़ मे आख़री आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है जिसका नाम सोनू उर्फ़ संदीप है। वह निवासी बलवाखेड़ी थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर का निवासी है।
फिलहाल पुलिस ने हत्या से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की वैधानिक कारवाही शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह कहना है कि यह आरोपी फरार चल रहा था जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर जरा बंदी करते हुए गया है।