spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Etah: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर छापेमारी,नकली दवाओं का बड़ा भंडार हुआ बरामद

Etah: अलीगंज कस्बे के मैन बाजार से दिल देहलाने वाली खबर सामने आई है. एटा जनपद के अलीगंज कस्बे में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर सहायक आयुक्त आगरा और असिस्टेंट निदेशक अलीगंज के आदेश पर ड्रग इंस्पेक्टर हाथरस और अलीगढ़ ने मिलकर छापा मारा है. इस छापेमारी में उन्हें केंद्र से नकली और प्रतिबंधित दवाइयों का बड़ा भंडार मिला है. हरियाणा,चंडीगढ़,देहरादून में भी सैकड़ों कंपनियों की दवाएं  बरामद हुई हैं,जिनके सैंपल ड्रग इंस्पेक्टर हाथरस और ड्रग इंस्पेक्टर अलीगढ़ ने संयुक्त रूप से कार्यवाही के लिए रखे। छापामारी के दौरान कई बोरियों में दवाएं भरकर औषधि विभाग के अधिकारी ले गए। औषधि विभाग की इस कार्यवाही से दवा माफियाओं में हड़कंप मच गया। कई मेडिकल संचालक अपने अपने मेडिकल बंद करके फरार हो गए।करीब ढाई घंटे तक चली कार्यवाही में औषधि विभाग के अधिकारियों को सैकड़ों की संख्या में नकली और प्रतिबंधित दवाएं मिली है।बरामद हुई दवाओं के नमूने भरे गए.

छापा में ड्रग इंस्पेक्टर को क्या मिला?

सस्ती और अच्छी दवाओं के दावे के साथ दवाई बिक्री कर रहे इस जन औषधि केंद्र पर जन औषधि का हॉलमार्क लगी दवाओं के अलावा ऐसी भी दवाईयां की बिक्री की जा रही थी जो दवाएं प्रतिबंधित हैं। इस पर शिकायत लगातार औषधि विभाग को मिल रही थी। 7 अक्टूबर की शाम को हाथरस और अलीगढ़ के ड्रग इंस्पेक्टर ने अचानक छापा मार दिया। जन औषधि केंद्र से बरामद दवाईयां टीम अपने साथ ले गई।

Kanpur: आपका खराब लाईफस्टाईल बन सकता है हृदय रोग का बड़ा कारण,वक्त रहते ही सुधार लें वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

नकली दवाईयों की स्पलाई कहा तक?

हाथरस के ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस केंद्र की लगातार शिकायत मिल रही थी कि इस केंद्र पर नकली दवाईयां बेंची जा रही हैं, इनकी नकली दवाईयां आगरा तक स्पलाई  की जा रही थी. छापेमारी में कई जन औषधि के अलावा अन्य कंपनियों की दवाईयां मिली हैं, इन सभी दवाईयों को कब्जे में ले लिया गया और अब इनकी जांच कराई जायेगी, जांच के उपरांत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts