- विज्ञापन -
Home Crime Etawah : पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 3 बदमाश गोली लगने से...

Etawah : पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 3 बदमाश गोली लगने से घायल, एक फरार!

Etawah Encounter between police and miscreants, 3 miscreants injured after being shot, one absconding!

Etawah News : इटावा के बलरई थाना क्षेत्र में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ में 3 लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। एक लुटेरा फरार होने में कामयाब हो गया है। गिरफ्तार तीनों लुटेरे पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए हैं। 12 फरवरी को सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक राजवीर के साथ 4 लुटेरों (Etawah Loot) ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। लुटेरों ने तमंचे की नोक पर 80 हज़ार रुपये, लैपटॉप और अन्य बैंक के कागजात लूट कर लुटेरे फरार हो गए थे।

- विज्ञापन -

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार तड़के करीब आठ के मुखबिर के जरिए पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि पीली अपाचे मोटर साइकिल सवार बदमाश सक्रिय हैं, जो किसी वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाए हुए हैं। जिसके आधार पर पुलिस (Etawah Police) ने घेराबंदी करके बदमाशों को ललकारा बदमाशों की ओर से पुलिस दल पर गोलियां चलाई गईं।

आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से चलाई गई गोलियों से तीन बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं। एक बदमाश मौके से फरार हो गया है। सभी घायल बदमाशों को उपचार के लिए मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम सभी का उपचार करने में जुटी हुई है।

लूट के रुपये सहित तमंचे व कारतूस बरामद

पुलिस मुठभेड़ (Etawah Police Encounter News) में घायल हुए बदमाशों के कब्जे से अपाचे पीली मोटरसाइकिल, 315 बोर के तीन तमंचे, तीन जिंदा और तीन मुर्दा कारतूस के अलावा 41,760 रुपए बराबद किए गए हैं। पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाशों में दो फिरोजाबाद जिले के जबकि एक इटावा जिले का रहने वाला है।

पुलिस की ओर से ऐसा बताया गया है कि सुबह यह सभी बदमाश क्षेत्र में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे, इस बात की खबर पुलिस को मुखबिर से मिली तो बलरई पुलिस सक्रिय हो गई थी।

पुलिस भोगनीपुर नहर से सटे रजवाह किनारे नगला रामसुंदर गांव की मोड़ के पास थी, तभी चार बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर निकले, जब पुलिस ने उन्हें घेरा बंदी कर पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली पुलिस की गाड़ी में बाईं ओर खिड़की पर भी जा लगी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।

लुटेरों की इलाके में मिल रही थी लोकेशन

बलरई इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने एसएसपी संजय कुमार अपराधियों के इलाके में सक्रिय होने की जानकारी दी तो मौके पर सैफई सीओ शेलेन्द्र कुमार गौतम वैदपुरा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान तीन बदमाशों को गोलियां लगीं।

पुलिस की गोली से घायल होने वाले अपराधी लोकेंद्र प्रसाद उर्फ बंटी (30) पुत्र भवानी प्रसाद जाटव निवासी ग्राम नगला तौर थाना बलरई जनपद इटावा, सतीश उर्फ सत्येंद्र उम्र 32 वर्ष पुत्र मानसिंह यादव निवासी गुदाऊ बालकराम की ठार थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद और राहुल उर्फ शैलेंद्र (30) पुत्र सुघर सिंह यादव निवासी गुदाऊ बालकराम की ठार थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद है। फिरोजाबाद का एक बदमाश छोटू मौके से बाइक समेत फरार हो गया।

सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से की थी लूट

12 फरवरी की शाम बलरई इलाके के नगला तौर के सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक राजवीर सिंह से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जब वह देर शाम करीब साढ़े छह बजे ग्राहक सेवा केंद्र बंद करके घर जा रहा था। रास्ते में नगला तौर मार्ग पर ही पाठक इंटर कॉलेज के पास दो नकाबपोश बाइक सवारों ने उसे रोक लिया।

बदमाश राजवीर से उसका बैग छीनने लगे। विरोध पर राजवीर सिंह के सिर पर तमंचे का बट मारकर अपराधियों ने घायल कर दिया और फरार हो गए। अपराधी राजवीर सिंह से करीब 80 हजार रुपए और लैपटॉप लूट करके फरार हो गए थे। जिसके बाद से पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो गई थी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version