- विज्ञापन -
Home Crime Etawah: पत्नी की गला रेत कर हत्या, पति ने जहर खाकर दी...

Etawah: पत्नी की गला रेत कर हत्या, पति ने जहर खाकर दी जान, इलाके में मचा हड़कंप 

Etawah News : उत्तर प्रदेश के इटावा में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और बाद में जहर खाकर खुद की भी जान दे दी। गांव वालों को पत्नी का शव घर के आंगन से मिला, वहीं घर से कुछ दूरी पर खेत से युवक का शव पडा मिला। घटना की सूचना पर पुलिस (Etawah Police) और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना थाना बसरेहर क्षेत्र के लोकनाथपुर की है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थी महिला

- विज्ञापन -

हत्यारोपी बृजेश (42) किसान था और अपने परिवार के साथ लोकनाथपुर में रहता था। जबकि उसकी पत्नी सीमा (38) लोकनाथपुर प्राथमिक विद्यालय में सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थी। आशंका जताई जा रही है कि रात 12 और 1 बजे के बीच ब्रजेश ने घर के भीतर बांका से काट कर पत्नी सीमा की हत्या (Etawah Crime) कर दी और उसके बाद घर से करीब 100 मीटर दूर आम के बाग में जाकर जहर खाकर खुद की भी जान दे दी।

etawah-husband-killed-his-wife-by-slitting-her-throat-and-then-committed-suicide-by-consuming-poison

तड़के गांव वालों ने बृजेश के शव को बाग में पड़ा देखा तो घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। बृजेश के तीन बच्चे हैं, सबसे बड़ी बेटी गौरी (18), ईशू (15) और सबसे छोटा 12 साल का बेटा दीपांशु है।

पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था विवाद

बृजेश की मां राम बेटी ने बताया कि घर में पति-पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था, जिसकी वजह से दोनों में अनबन बनी रहती थी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद पता चला कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। जिस कारण पति ने पत्नी की बांका से काटकर हत्या कर दी है और खुद भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घर के भीतर रखा बांका नहीं बरामद हुआ है। जिसको पुलिस खोजने की कोशिश में जुटी हुई है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version