spot_img
Saturday, December 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Etawah : एक तरफा प्यार में सिरफिरे शादीशुदा आशिक ने की मेडिकल छात्रा की हत्या, पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर की पूछताछ!

Etawah News : इटावा में सैफई मेडिकल कॉलेज की ANM छात्रा की हत्याकर शव सड़क किनारे फेंक दिया। छात्रा कॉलेज की ड्रेस में थी। अब इस मामले में एकतरफा प्यार की बात सामने आई है। छात्रा की मां का आरोप है कि पड़ोसी मेरी बेटी को परेशान करता था। उसके पीछे पड़ा था। गुरुवार को महेंद्र हॉस्टल से बेटी को ले गया था, जिसके बाद उसने बेटी की हत्या कर दी।

पुलिस ने मां की शिकायत पर 2 नामजद समेत 3 पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें दबिश दे रही हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद छात्रा का शव औरैया स्थित घर पहुंच गया। घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

औरेया की थी ANM की छात्रा

छात्रा प्रिया (18) औरेया के कुदरकोट की रहने वाली थी। वह ANM फर्स्ट ईयर की छात्रा थी और हॉस्टल के थर्ड फ्लोर पर रूम नंबर 302 में रहती थी। पुलिस जांच में पता चला है कि वह गुरुवार सुबह 8 बजे OPD में ड्यूटी करने गई थी। करीब 1 बजे वहां से लौटकर आई। उसकी 2 बजे से क्लास थी, मगर वह क्लास में नहीं पहुंची।

इसके बाद क्लासमेट ने उसे फोन किया, तो नंबर ऑफ मिला। वार्डन नीलम शाह को जानकारी दी गई। वार्डन ने छात्रा के घरवालों को सूचना दी। जिसके बाद छात्रा की तलाश शुरू की गई। इसी बीच, बैधपुरा थाना क्षेत्र में मदर डेयरी के पास उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया।

बदनामी के डर से पिता ने पुलिस में नहीं की थी शिकायत

छात्रा के पिता अनिल पाल ने बताया कि ‘5-6 महीने पहले मेरी बिटिया किसी काम से घर से निकली थी, तभी मोहल्ले के लड़के ने उसे रोक लिया। उससे मोबाइल नंबर मांगने लगा। मेरी बिटिया ने नंबर नहीं दिया। बेटी ने घर आकर पूरी बताई, तो घरवालों ने कहा कि पुलिस से शिकायत करो, मगर हमने नहीं किया। हमें लगा कि लोग सोचेंगे कि हमारी बिटिया ही गलत है।

ये इससे पहले भी कई बार छेड़छाड़ कर चुका था। हमने अपनी बिटिया को समझाया कि तुम घर से न निकला करो। इसके बाद घरवाले शांत हो गए। इसके बाद बेटी हमारी पढ़ने के लिए सैफई चली गई।

कल करीब ढाई तीन बजे कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि आपकी बच्ची गायब है, घर तो नहीं गई है। इसके बाद हम लोग सैफई पहुंच गए। वहां मेरी बेटी के कमरे में दो बच्चियां और रहती थीं। उन्होंने हमें बताया कि महेंद्र नाम का लड़का उसे ले गया है।”

3-4 साल से परेशान कर रहा था महेंद्र

छात्रा की मां ने बताया- महेंद्र हमारे मोहल्ले का ही है। महेंद्र मेरी बेटी को तीन-चार साल से परेशान कर रहा था। कई बार हमने उसके पिता, भाई, और अन्य लोगों से शिकायत की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। हमने भी सोचा कि अब सारी बात खत्म हो गई है, अब वो परेशान नहीं करता होगा। मेरी बेटी घर पर ही रहती थी। इसी साल उसका नर्सिंग में एडमिशन हुआ था, तो हॉस्टल में वहां रहने लगी। यहां हॉस्टल के बच्चों ने बताया कि महेंद्र यहां आता था। कई बार यहां आया और मेरी बेटी को फोन करता था। उससे बात भी करता था। गुरुवार को 10-11 बजे के करीब वही मेरी बेटी को ले गया था।

कई बार महेंद्र के परिवार से की शिकायत

मां ने बताया कि महेंद्र शादीशुदा है। कई बार उसके परिवार से, उसके भाई अरविंद से शिकायत की। बेटी ने भी अरविंद को फोन किया था। उससे कहा था कि भइया महेंद्र को मना कर दो। हमारे पास फोन न किया करे। मैंने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया है। उसको समझा दो वरना कुछ हो जाएगा।

घटना के बाद रात में छात्रों ने किया हंगामा

etawah-married-lover-crazy-about-one-sided-love-murdered-a-medical-student-police-arrested-the-murderer-and-interrogated-him

गुरुवार रात में कॉलेज के छात्रों को घटना के बारे में पता चला, तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। देखते-देखते 1000 छात्र जुट गए और कॉलेज के अंदर धरने पर बैठ गए। इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी गई। हंगामा बढ़ता देखकर SSP संजय कुमार वर्मा फोर्स के साथ कॉलेज पहुंचे। देर रात उन्होंने छात्रों को समझाकर धरना खत्म कराया।

हत्यारोपी का घर पड़ोस में होने के चलते मुस्तैद रही पुलिस

इटावा में पोस्टमॉर्टम के बाद जब प्रिया का शव कुदरकोट स्थित उसके घर पहुंचा तो परिजनों में चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। आरोपी युवक का मकान छात्रा के पड़ोस में होने के कारण वहां पर CO अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कुदरकोट पूजा सोलंकी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

बीजेपी सरकार नारी का न मान बचा पा रही, न जान- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर लिखा, ‘सैफई यूनिवर्सिटी में छात्रा की मौत अत्यंत गंभीर विषय है। यह भाजपा के समय अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की घोषित नीति के जीरो हो जाने का एक और बेहद दुखद उदाहरण। इस कथित हत्या की न्यायिक जांच हो, जिससे BHU और सैफई विवि जैसी घटनाओं में लिप्त लोगों का सच सामने आ सके और सरकार चाह कर भी उनको न बचा सके। भाजपा सरकार नारी का न मान बचा पा रही है, न उसकी जान।

छात्रा की मां ने अपने पड़ोसी महेंद्र, उसके भाई और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला एक तरफा प्यार का है। वो बार-बार छात्रा को परेशान करता था। इसी कारण उसने लड़की की हत्या कर दी है। मुख्य आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। मामले में NSA की कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

– संजय कुमार, एसएसपी इटावा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts