Fatehpur Crime : फतेहपुर में खेत के नलकूप पर सोते समय किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार मृतक अपना मकान और अन्य संपत्ति बेच रहा था। जिसमें दो बेटों को कोई भी हिस्सा न मिलने पर उसकी पत्नी ने हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी और दोनों पुत्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सोते समय धारदार हथियार से रेता गला
पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में किसान की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले मृतक हरिश्चंद्र निषाद (50) की 13 फरवरी को खैराबाद गांव में उनके खेत में बने नलकूप पर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।
14 फरवरी की सुबह जब मृतक के भाई रामचंद्र ने जाकर देखा तो खून से लथ पथ शव पड़ा था। भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर थाना पुलिस (Fatehpur Crime News) ने जांच शुरू की।
12 साल से पति से अलग रह रही थी निर्मला
मृतक की पत्नी निर्मला देवी (48) पति से किसी बात को लेकर अनबन होने पर 12 साल से अपने दो बेटों राज कुमार (28) और शिवकुमार के साथ अलग रह रही थीं। मृतक के दोनों बेटे सूरत में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते थे।
पत्नी और बच्चों को नहीं देता था कोई खर्चा
हरिश्चंद्र पत्नी और बच्चों को कोई भी खर्च नहीं देता था और 6 महीने पहले एक मकान को गांव के कैलाश को 14 लाख रुपए में बेचा था। इसके बाद मृतक की पत्नी निर्मला देवी ने दोनों बेटों को फोनकर कहा कि तुम्हरे पिता सारी संपत्ति बेच रहे हैं और तुम लोग काम करते रहना। बेटों से बातचीत के बाद पत्नी ने हत्या की योजना बनाई।
घटना के एक दिन पहले ही सूरत से लौटे
मृतक के दोनों बेटे 12 फरवरी को सूरत से चांदपुर थाना क्षेत्र के गहरुखेड़ा गांव आकर रुके और 13 फरवरी की रात में नलकूप पहुंचकर सोते समय पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड से मृतक की पत्नी निर्मला देवी और दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी ने हत्या में इस्तेमाल दो चाकू, मृतक का आधार कार्ड, खून से सना कपड़ा और मोबाइल फोन बरामद किया है।