- विज्ञापन -
Home Crime Fatehpur : बीमा के 50 लाख रुपये पाने के लिए बेटे ने...

Fatehpur : बीमा के 50 लाख रुपये पाने के लिए बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद से आरोपित फरार!

fatehpur-news-to-get-₹-50-lakh-from-insurance-son-killed-his-mother-accused-absconded-after-the-murder

Fatehpur Crime News : पैसों के लालच में एक बेटा अपने माँ बाप की हत्या तक करने पर उतारू हो गया। फतेहपुर के धाता थाने के अढ़ौली गांव में बेटे ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को बोरे में भरकर ट्रैक्टर की मदद से सेमरी यमुना घाट पर ले जाकर फेंक आया। रात में पिता को भी मौत के घाट उतारने की योजना बनाई। आशंका होने पर पिता घर से भाग निकला। हत्यारोपित पुत्र रात से ही फरार है।

- विज्ञापन -

अढ़ौली गांव निवासी रोशन सिंह, हर मंगलवार को चित्रकूट जनपद के राजापुर कस्बा स्थित हनुमान मंदिर दर्शन करने जाते हैं। पत्नी 50 वर्षीय प्रभा देवी (Fatehpur Murder) व पुत्र हिमांशु को छोड़कर वह मंदिर चले गए थे। शाम को घर लौटे तो पत्नी का पता नहीं चला।

बेटे से उन्होंने पूछा तो वह सही जवाब नहीं दे सका। देर रात तक महिला की खोजबीन (Fatehpur Crime) की गई। कोई जानकारी न मिलने पर रोशन सिंह देर रात सोने के लिए जब चारपाई में लेट गए। तभी पुत्र ने उनकी चारपाई के पास लोहे की राड व गड़ासा रख दिया।

शव को बोरे में भरकर ट्रैक्टर ट्राली से यमुना नदी किनारे फेंका

रोशन सिंह के मुताबिक उन्हें आशंका हुई तो वह घर से बाहर चले गए। देर रात पुत्र भी घर से गायब हो गया। सुबह, पड़ोसियों के साथ मिलकर पत्नी की खोजबीन की जा रही थी। तभी सेमरी यमुना घाट किनारे प्रभा देवी का शव एक बोरे में बंद मिला। गले में गमछा बंधा था। मृतका (Fatehpur Murder News) के पति का आरोप था बेटे ने ही मां की गला दबाकर हत्या की है। शव को बोरे में भरकर ट्रैक्टर ट्राली की मदद से यमुना नदी किनारे फेंक दिया।

माता-पिता का कराया था 50-50 लाख का बीमा

रोशन सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की जरा सी भनक नहीं लगी कि आखिर बेटा दोनों उन पति पत्नी का बीमा किस लिए करा रहा है। बताया कि हत्यारोपित पुत्र ने उनका और उनकी पत्नी का 50-50 लाख रुपये का बीमा कराया था। आशंका जताई कि बीमा की रकम (Fatehpur Police) पाने के लिए ही उसने मां की हत्या कर दी। रात में यदि वह भाग न जाते तो रुपयों के लिए उनकी भी हत्या कर देता।

बेटे के खिलाफ पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपी पुत्र फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बेटे ने बीमा के रुपये लेने के लिए घटना को अंजाम दिया है।- विजय शंकर मिश्र, एएसपी फतेहपुर

- विज्ञापन -
Exit mobile version