spot_img
Saturday, April 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

पत्नी से तंग आकर युवक ने पहले पत्नी को मारी गोली फिर खुद को उतारा मौत के घाट

वैलेनटाइन वीक चल रहा है। युवाओं पर प्यार का खुमार है लेकिन प्यार के इस मौसम में कुछ घटनाएं हतप्रभ कर देती है। ऐसी ही एक घटना यूपी के कन्नौज जिले में पत्नी से तंग आकर युवक ने पत्नी को गोली मार दी और खुद को मौत के घाट उतार लिया। हालांकि इस घटना में पत्नी बाल-बाल बच गई। सदर क्षेत्र अधिकारी कमलेश कुमार सहित शहर कोतवाल विष्णु कांत तिवारी ने मौके पर पहुंच कर की जांच पड़ताल पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी भिजवा दिया।

अपनी बुआ के घर रह रही थी घायल पत्नी

दरअसल पूरा मामला पुलिस लाइन के निकट सलेमपुर तारा बांगर गांव का है। यहां शनिवार की सुबह गांव बंधवा निवासी अमित कुमार पाल अपनी पत्नी से मिलने आया था। जहां उसने देखते ही देखते तमंचा निकाल लिया और जान से मारने की नीयत से पत्नी पर सीधा फायर कर दिया। जिससे वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद अमित कुमार मकान की छत पर चढ़ गया और तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली लगने से अमित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी बाल-बाल बच गई। दिनदहाड़े हुई फायरिंग से इलाके में सनसनी में फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल विष्णुकांत तिवारी सदर क्षेत्र अधिकारी कमलेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी क्षेत्राधिकार के मुताबिक पति-पत्नी के बीच विगत महीनों से अनबन चल रही थी अमित पाल की पत्नी अपनी बुआ के घर सलेमपुर तारा बांगर में रह रही थी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts