spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बुलंदशहर में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, डेढ़ लाख का इनामी बदमाश ढेर, थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल

Bulandshr: यूपी के बुलंदशहर में शनिवार की रात को पुलिस और बदमाशों के बीच एक खतरनाक मुठभेड़ सामने आई है. बताया जा रहा है की बुलंदशहर में डेढ़ लाख का इनामी अपराधी राजेश पुलिस मुठभेड़ के चलते ढेर हो गया है। पुलिस को उसकी सूचना मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया।

कैसे हुआ बदमाश ढेर?

जैसे ही पुलिस ने राजेश को घेरने की कोशिश की, उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में थाना आहार के प्रभारी और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने भी ताबड तोड़ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश को गोली लगी और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। यह एनकाउंटर आहार क्षेत्र में हुआ था जिसे स्थानीय निवासियों ने भी करीब से देखा था. क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन चुकी है.

मोस्ट वांटेड राजेश की तलाश में की योगी की बुलंदशहर पुलिस

मुठभेड़ के बाद पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि राजेश कई वर्षों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। वह लंबे समय से फरार था और उसके ठिकानों की लगातार खोज की जा रही थी। शनिवार की रात को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे घेरने की योजना बनाई। सीओ अनुपशहर गिरिराज सिंह त्रिपाठी के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जिसमें एसपी देहात टीम की एसओजी और आहार पुलिस की टीम भी शामिल थीं।

कौन था राजेश ” द बदमाश”?

राजेश पर 50 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं थे. जिसमें लूट, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे अपराध शामिल थे। उसकी खतरनाक गतिविधियों के कारण बुलंदशहर पुलिस ने उसके ऊपर एक लाख रुपये और अलीगढ़ पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

https://www.themidpost.in/crime/kanpur-fake-medicine-scam-patients-fed-chalk-instead-salt/125297

एसएसपी श्लोक कुमार का कहना 

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया, “यह एनकाउंटर पुलिस की एक बड़ी सफलता है। राजेश पर कई संगीन अपराध दर्ज थे और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस को लंबे समय से प्रयासरत थी। मुठभेड़ के दौरान बदमाश की गोली लगने से आहार थाना प्रभारी यंग बहादुर सिंह और हेड कांस्टेबल आरिफ घायल हो गए. CO गिर्राज सिंह, SOG प्रभारी राहुल चौधरी की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी थी. पुलिस को गोली लगने से वह सिर्फ घायल हुए है और फिलहाल खतरे से बाहर हैं .

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts