- विज्ञापन -
Home Crime मुरादाबाद में किसान की मौत : पहले बवाल, फिर एक्शन

मुरादाबाद में किसान की मौत : पहले बवाल, फिर एक्शन

सीओ का बदला सर्किल, कोतवाल समेत 10 सस्पेंड

Moradabad(यूपी)। एक किसान की मौत के मामले में पुलिस पर लगे अवैध वसूली के आरोपों के बाद पहले बवाल हुआ। फिर एक्शन में आए एसएसपी ने सिपाही से सीओ तक के खिलाफ कार्यवाही की है। जहां सीओ का तबादला दूसरे सर्किल किया है, वहीं कोतवाल और दो चौकी प्रभारी समेत 10 लोगों को सस्पेंड कर दिया है।

- विज्ञापन -

ये था मामला

शनिवार को ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में एक किसान अपने खेत से मिट्टी उठवा कर अपने प्लॉट में डलवा रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस कर्मी जीप से पहुंचे। वहां से गुजर रही खाली ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई। किसान की मौत की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। इ आक्रोशित ग्रामीणों की पुलिसकर्मियों से भिड़ंत हो गई। ग्रामीणों और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई थी। पुलिसवालों की वर्दी भी फाड़ दी गई। पुलिस जीप की हवा निकाल दी गई। ग्रामीण

पुलिसवालों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे।

इन पर एक्शन

क्षेत्राधिकारी राजेश यादव का सर्किल बदला गया है तो कोतवाल सुरेश पाल सिंह, सब इंस्पेक्टर ऋषभ शर्मा, सब इंस्पेक्टर आकाश परमार, कांस्टेबल नरेश लाटियान,अनीस, अजीत सिंह, रविंद्र सिंह को निलंबित किया गया है।

चार सिपाहियों पर मुकदमा

एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश पर आरोपी सिपाही अनीस और नरेश के अलावा दो अन्य अज्ञात सिपाहियो के खिलाफ भी अपराधिक धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

 

खाकी पर आरोप

ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस की अवैध वसूली से परेशान होकर ट्रैक्टर चालक भाग रहा था। इसी दौरान वाहन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत हुई। बताया जा रहा है कि गांव के इसी को लेकर पुलिस ने बल प्रयोग करने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई. पुलिस पक्ष का कहना है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने कई पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी. बहरहाल पुलिस ने अभी तक किसी को नामजद नहीं किया है.

एसपी बोले-निष्पक्ष जांच होगी

एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा है कि पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हर बिंदु पर बारीकी से जांच होगी। जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे उस पर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version