spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

गौतमबुद्ध नगर में अवैध शराब की बिक्री, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई

Noida Crime : उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए संयुक्त अभियान चलाया गया।

सेक्टर 8 बस स्टैंड के पास से गिरफ्तारी

13 नवंबर 2024 को आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर 8 बस स्टैंड के पास चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की पहचान संतोष चौधरी पुत्र भूपेंद्र के रूप में हुई। वह हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य विदेशी शराब को अवैध रूप से बेच रहा था।

शराब जब्त हुई जब्त

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कुल 22 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई, जिसमें ऑफिसर च्वाइस ब्लू की 12 बोतल एवं इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 10 बोतल शामिल हैं। प्रत्येक बोतल की क्षमता 375 एमएल है। इन शराब की बोतलों की बिक्री केवल हरियाणा राज्य में ही अनुमन्य थी, लेकिन संतोष चौधरी इन्हें गौतमबुद्ध नगर में अवैध रूप से बेच रहा था।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

आरोपी संतोष चौधरी के खिलाफ थाना फेज-1 में 60/63 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी और शराब की बरामदगी से संबंधित सभी दस्तावेज तैयार कर लिए गए हैं और अब मामले की जांच जारी है। पुलिस विभाग ने इस कार्रवाई को अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

यह भी पढ़ें : डॉक्टर की लापरवाही से 7 साल के मासूम बच्चे को हुई परेशानी, गलत आंख का किया ऑपरेशन

आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में इस तरह की चेकिंग और प्रवर्तन अभियान तेज किए जाएंगे, ताकि इस अपराध को पूरी तरह से रोका जा सके।

यह कार्रवाई साबित करती है कि गौतमबुद्ध नगर प्रशासन अवैध शराब के खिलाफ सख्त है और इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts