Ghaziabad news : गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि फिर एक गैंग का भांडा पुलिस ने फोड़ दिया. सूत्रों के मुताबिक ये गैंग दिल्ली एनसीआर से बिहार शराब सप्लाय करती है. इस गैंग का काम करने का तरीका देख पुलिस के होश उड़ गए थे.
क्या है पूरा मामला?
गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो शराब की तस्करी का बिल्कुल अनोखा तरीका अपनाकर दिल्ली-एनसीआर से बिहार तक सप्लाई कर रहे थे। त्योहारी सीजन में जब बिहार में शराब की मांग अपने चरम पर है, इस गैंग ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए एक बेहद चौंकाने वाला तरीका आज़माया। शराब माफियाओं ने तस्करी के लिए खेती में इस्तेमाल होने वाले बड़े-बड़े ड्रम्स का सहारा लिया था पर पुलिस के चंगुल से बच नहीं पाए.
कैसे छिपाई जाती थी शराब?
यह शराब माफिया किसानों की खेती से जुड़ी सामग्रियों के ड्राम में रख कर तस्करी करते थे. उन ड्रम्स के भीतर छिपी होती थी महंगी शराब, जिसे चुपके से बिहार में भेजा जाता था। पुलिस ने अपनी सतर्कता और सूझबूझ से इस चालाकी को आखिरकार पकड़ ही लिया। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने इन ड्रम्स की जांच की, तो उन्हें देखकर दंग रह गए।
क्यें करते थे तस्करी?
त्योहारों के सीजन में शराब की मांग बढ़ जाती है और बिहार में शराब पर बैन है और एसे में वहा शराबों की कीमत मुंह मांगी मिल जाती है. पुलिस के अनुसार ड्रम्स के भीतर से करिबन चार लाख रुपए कि शराब बरामद हुई है.
प्यार में पागल आशिक वीडियो कॉल करने चढ़ा ताजमहल की मीनार पर, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वाएरल
डिसिपी निमेश पाटिल का कहना है की फिलहाल सभी को हिरासत में लिया गया है और पुछताछ की जा रही हैं.इनके नेटवर्क के बाकि लोगों को भी फिलहाल पुलिस ट्रेस करने की कोशीश कर रही है.