- विज्ञापन -
Home Crime Ghaziabad: युवक की राह चलते की दर्दनाक हत्या, 112 डायल करने पर...

Ghaziabad: युवक की राह चलते की दर्दनाक हत्या, 112 डायल करने पर मिली मदद, जानें पूरा मामला

Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम की पॉश सोसाइटी दिव्यांश सोसाइटी के पास से एक बड़ी खबर सामने आई है।  इस खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक पर चाकुओं से वार कर उसे मौत के घाट उतर दिया था। मृतक की पहचान विवेक के नाम से की गई है।  कातिल फिलहाल फरार है। सुत्रों के मुताबिक पुलिस की नाकामी के कारण युवक की जान चली गई।

जानें पूरा मामला

- विज्ञापन -

गाजियाबाद के दिव्यांश सोसाइटी से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिव्यांश सोसाइटी के गेट के पास एक नौजवान की चाकू मार कर हत्या कर दी गई।  मरने वाला विवेक शाह बिहार का रहने वाला है । स्थानीय लोगो का कहना है कि कुछ युवक बैठे हुए थे तभी तेज आवाज आई की ” मार दिया मार दिया” और सभी लोग आन-फानन में वहां पहुंचे।  लोगो ने आकर देखा तो घायल युवक पड़ा हुवा था।  घटना कनावनी पुलिस चौकी के पास की है स्थानीय लोगो के एक दो बार पुलिस को चौकी पर जाकर शिकायत की पर पुलिस नही आई।

 घायल को अस्पताल में करवाया भर्ती

सुत्रों के मुताबिक घटना के बारे में बताया उस के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं आई । फिर लोगो ने112 नंबर पर फ़ोन किया। तुरंत घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी । अस्पताल में युवक ओ मृतक घोषित कर दिया गया। लोगों का आरोप है की आगर पुलिस समय रहते घटना स्थल पर आती तो युवक को जल्दी इलाज मिल जाता और लोगो को हौसला मिलता की कातिल पकड़े जाएंगे। लोगों का कहना है कि ” कातिल वारदात को अंजाम देकर आस पास ही छिप गए होंगे पुलिस का सर्च अभियान काफ़ी लेट चला जिससे क़ातिलो को भागने का मौका मिल गया , नहीं तो कातिल पकड़े जाते ।”

यह भी पड़ें: Amroha: NH 9 पर हुआ दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार और ट्रक की भीषण टक्कर, जानें पूरा मामला 

Acp स्वतंत्र कुमार सिंह का क्या कहना? 

Acp स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि ‘ 112 डायल पर जानकारी मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पुलिस पहुंची थी। उस व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया था। मौके पर ही उसे डॉक्टर ने मृत धोषित कर दिया था। घटनास्थल पर उपस्थित चश्मदीद गवाहों के आधार पर इंदिरापुरम पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिसका नाम गोविन्द पुत्र लल्लन शाह जोकि मूल रूप से छपरा बिहार का रहने वाला है। वर्तमान में कनावनी चौकी क्षेत्रान्तर्गत झुग्गियों में निवास करता है । उसने बताया कि मृतक का नाम विवेक है जोकि मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और दिल्ली में रहता था तथा इसके पास आता जाता था। अभी तक की पूछताछ में हत्या का कारण अवैध सम्बन्धों का होना बताया जा रहा है। आगे की पूछताछ हिरासत में लिये हुए व्यक्ति से करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।”

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version