spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ghazipur : बारात में फौजी की ये डिमांड नहीं हुई पूरी तो कर दी गोलियों की बरसात, 3 लोग गंभीर रूप से घायल!

Ghazipur Wedding Firing : शादी और लड़ाई झगडे का तो मानों सदियों से रिश्ता रहा है। कभी खाने पीने को लेकर तो कभी गाना बजाने को लेकर शादी समारोह में लड़ाई होती ही है। यूपी के गाजीपुर में शादी में मनपसंद का गाना ना बजने पर सेना के जवान ने फायरिंग कर दी, जिसमें 3 लोगों को गोली लग गई। वहीं घटना के बाद आरोपित सेना जवान मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने उसे धीना के पास से गिरफ्तार कर लिया।

मामला बुधवार देर रात जिले के मुरलीपुर गांव का है, जहां बारात में डीजे गाना बजाने के विवाद में सेना के एक जवान ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी। फायरिंग में तीन लोगों को गोली लग गई। आनन-फानन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन में से दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

मनपसंद गाना बजाने को लेकर की फायरिंग

दरअसल गाजीपुर (Ghazipur News) के नंदगंज थाना के सौरम गांव से धीना थाना के मुरलीपुर गांव में बरात आई थी। द्वारपूजा के समय बाराती डीजे पर नाचते-गाते चल रहे थे। इसी दौरान बारात में आए ग्राम सौरम निवासी सेना जवान ओमप्रकाश बिंद ने डीजे पर अपना मनपसंद गाना बजाने के लिए कहा, लेकिन ऐसा ना होने पर जवान ने फायरिंग कर दी।

बता दें कि इस घटना (Ghazipur Firing News) में बाराती पक्ष के अमित कुमार, घराती रविकांत और उसकी बहन रिंकी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी

घटना के बाद धीना, धानापुर और सकलडीहा थाना की पुलिस मुरलीपुर गांव में पहुंची। अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह सीओ सकलडीहा राजेश राय के घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारी और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शादी संपन्न कराई गई।

आरोपित जवान के खिलाफ कार्रवाई शुरू

बता दें कि पुलिस ने आरोपित जवान को धीना के पास से गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपित जवान बरेली (Bareilly) में तैनात है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts