spot_img
Tuesday, April 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Greater Noida: बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से लूटे 10 लाख, सीसीटीवी में कैप्चर हुआ पूरा मामला

Greater Noida में बदमाशों ने बेखौफ होकर सारी हदें पार कर दी. बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र के ऐच्छर इलाके में दिन दहाड़े बाइक सवार ने केहर मचा दिया. बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट से 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया. घटना दोपहर  की है, जब बदमाशों ने एजेंट से पैसे लूटे और वहां से भाग निकले. सूचना मिलते ही पुलिस डिपार्टमेंट में उथल-पुथल हो गई. वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. बताया जा रहा है, कि जब एजेंट रोकने की कोशिश कर रहा था तो बदमाशों ने सारी हदें पार करते हुए उसे निशाना बनाया और चकमा देकर कासना की ओर भाग निकले.

पूरा मामला

दोपहर की तपती धूप के चलते करीबन 1:30 बजे बदमाशों ने एक आदमी को लुटा. पीड़ित का कहना है की बाइक पर सवार बदमाशों ने उनसे पैसे खींचे और वहां से भाग निकले . बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक पर सवार होकर कासना की तरफ भाग निकले.  सूचना मिलते ही पुलिस का महकमा हरकत में आया है. कई टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए भेज दी गई है.

Shahjahanpur : मेडिकल कॉलेज में छात्र Kushagra की मौत पर उठे सवाल, पुलिस ने अन्य छात्रों से की पूछताछ

पुलिस के हाथ खाली सर्च ऑपरेशन जारी

फिलहाल, पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी किया है. पुलिस ने कई टीमों को तलाश करने के लिए अलग अलग एरिया में भेजा दिया है. सूत्रों के मुताबिक ,राहत की बात यह है कि बदमाशों की तस्वीरें घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैप्चर हो गई हैं। पुलिस इन्हीं फुटेज के आधार पर जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है। पर अब तक इस घटना में बदमाशों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts