spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Greater Noida: निवेश के नाम पर 62.90 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्र पर केस दर्ज

Greater Noida: बीटा-2 थाना पुलिस से एक बड़ी खबर सामने आई है. एनआरआई रेजिडेंसी निवासी महिला बाला देवी का आरोप है कि आरोपियों ने निवेश के नाम पर 62.90 लाख की रकम हड़पी थी. जब समय पर उसके पैसे वापस नहीं किए गए, तो महिला ने मामला कोर्ट तक पहुंचा दिया.

ठगी का मामला

बाला देवी ने बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी बेटी के दोस्त लव कुमार से मुलाकात हुई थी. धीरे धीरे उसका घर आना-जाना बढ़ने लगा था। कुछ समय बाद लव कुमार ने 1 लाख रुपये की मांग की, जो बाला देवी ने बैंक से लोन लेकर उसे दे दिए थे। इसके बाद लव कुमार ने अपने पिता राजेश कुमार से मिलवाया और दोनों ने बाला देवी को अपने प्रॉजेक्ट में निवेश करने पर मोटा मुनाफा देने का वादा किया।मोटा मुनाफा सुनकर बाला देवी लालच में आ गयी और करीब 55 लाख रुपये उनके प्रॉजेक्ट में निवेश कर दिए थे। दोनों ने वादा किया कि उन्हें हर महीने 1.80 लाख रुपये मिलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बेटी के खाते से भी पैसा ठगे

बाला देवी की बेटी के खाते से भी आरोपियों ने 10 लाख रुपये लिए थे और हर महीने 60 हजार रुपये ब्याज देने का वादा किया था। आरोपियों ने अब तक ब्याज भी नहीं चुकाया और न ही मूल धन वापस किया है.

बाउंस हुए चेक

आरोपियों ने पीड़िता को कई बैंकों के चेक दिए थे, जो अलग-अलग तारीखों के थे। जब बाला देवी ने चेक अपने बैंक में लगाए, तो कुछ चेक बाउंस हो गए और कुछ खातों को ब्लॉक कर दिया गया। पीड़िता को कुल 62.90 लाख रुपये वापस मिलना था।

बुलन्दशहर में बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में हत्या के दो भगोड़े बदमाश गिरफ्तार

कोर्ट का आदेश और पुलिस की कार्रवाई

बाद में बाला देवी को पता चला कि जिस प्रॉजेक्ट में निवेश का लालच दिया गया था, वह वास्तव में था ही नहीं। आरोपियों ने झूठे वादे कर उसकी रकम हड़प ली थी। इसके बाद बाला देवी ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार, कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बीटा-2 थाना पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. कोतवाली बीटा-2 पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts