- विज्ञापन -
Home Crime Hamirpur : दुष्कर्म पीड़िता किशोरियों के बाद अब पिता ने भी लगाई...

Hamirpur : दुष्कर्म पीड़िता किशोरियों के बाद अब पिता ने भी लगाई फांसी, समझौता करने की मिल रही थीं धमकियां!

Hamirpur News : हमीरपुर जिले के मौदहा में दो किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो बनाने व किशोरियों के आत्महत्या करने के एक सप्ताह बाद बुधवार को पीड़ित पिता ने फंदा लगाकर जान दे दी।

- विज्ञापन -

सिसोलर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी परिवार कानपुर जनपद के घाटमपुर स्थित ईंट भट्ठों में परिवार सहित मजदूरी करने गया था। फरवरी महीने में भट्ठे के ठेकेदार रामस्वरूप के बेटे रज्जू व भांजे संजू ने दोनों किशोरियों को शराब पिलाने के बाद उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो और फोटो बना लिए थे।

घटना से आहत किशोरियों ने 29 फरवरी को ईंट भट्ठे के पास एक पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कानपुर की घाटमपुर पुलिस ने आनन-फानन मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों रामस्वरूप, रज्जू व संजू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

दोनों आरोपियों के मोबाइल को पुलिस ने फाेरेंसिक जांच के लिए भेजा था। ग्रामीणों में चर्चा है कि घटना के बाद से ही भट्ठा संचालकों की ओर से पीड़ित परिवार पर मामले में समझौता करने का दबाव बनाते हुए धमकी दी जा रही थी।

बताते हैं कि बीते सोमवार को घाटमपुर से आई एक महिला ने भी पीड़ित परिवार को धमकी दी थी। पीड़ित पिता ने बुधवार सुबह करीब सात बजे गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर नाले के पास बबूल के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सीओ श्रीयस त्रिपाठी ने घटनास्थल की जांच की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह था पूरा मामला

जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र का रहने वाला परिवार घाटमपुर स्थित ईंट भट्ठों में दीपावली के बाद परिवार सहित मजदूरी करने गया था। परिवार घाटमपुर के बरौली में रह रहा था। यहां पर एक ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता था।

परिवार के साथ उनकी दो बेटियां भी थीं, जिसमें एक बहन 16 साल की, जबकि दूसरी बहन 14 साल की थी। दोनों रिश्ते में फुफेरी बहनें थीं। परिजनों के मुताबिक, 29 फरवरी शाम को दोनों खेलने निकली थीं, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। इसके बाद परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

300 मीटर दूर बेर के पेड़ से लटके मिले शव

परिवार के लोग दोनों बहनों को ढूंढते हुए भट्ठा की तरफ पहुंचे। यहां से 300 मीटर की दूर खेत में बेर के पेड़ से दोनों के शव पेड़ से लटके मिले। उन्हें नीचे उतारा गया। पुलिस को सूचना दी गई। कुछ देर में ही डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार, घाटमपुर थाना प्रभारी, फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंचे। घटना के बाद परिजनों के संदेह पर पुलिस ने ईंट भट्ठे में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जिससे घबराए अन्य ईंट भट्ठे के मजदूर भट्ठा छोड़कर भाग निकले।

पूछताछ में पता चला कि ईंट भट्ठे के ठेकेदार रामस्वरूप, उसके बेटे रज्जू और भांजे संजू ने दोनों लड़कियों को शराब पिलाने के बाद उनके साथ गैंगरेप किया। साथ ही रेप का वीडियो बनाया और फोटो भी खींच ली। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसी से आहत होकर दोनों लडकियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थीं।

जबरन शराब और बीड़ी पिलाई, वीडियो बनाया

Hamirpur : After the teenage rape victim, now the father also hanged himself, he was receiving threats of compromise!

एक लड़की के पिता ने कहा, “मेरी बेटियों को जबरन शराब पिलाई, बीड़ी पिलाई और उनका अश्लील वीडियो बनाया। बेटियों ने इसकी जानकारी घर पर दी। हमने विरोध किया। भट्ठा ठेकेदार के बेटे रज्जू और ठेकेदार के भांजे संजय ने मंगलवार को हमारी बेटियों को घर से खींचकर गिरा गिरा कर पीटा। इसके बाद मुंह बंद करने के लिए कहा। कहा कि मेरे पास लाखों रुपए हैं। बेटी की जिंदगी चाहते हो तो अपना मुंह बंद कर लो।”

इतना कहने के साथ ही पिता फफक-फफक कर रोने लगे। कहने लगे कि हमें क्या पता था कि हमारी फूल सी बेटी के साथ कितनी हैवानियत हुई है। पुलिसकर्मियों के पैर छूते हुए बोले- साहब हमें इंसाफ चाहिए। हमें धमकाया गया कि अगर बेटियों की बदनामी हुई, तो कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचोगे। बेटियों से कोई शादी भी नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि बुधवार रात को बेटी ने खाना बनाया और अपनी मां और हमें खाना दिया । कहा कि बाबू पहले खाना खा लो। इसके बाद टॉयलेट के बहाने वह अपनी पारिवारिक बहन के साथ खेत की तरफ निकल गई और फिर लौट कर नहीं आई। हमें क्या पता था कि वो मरने जा रही है। एक दुपट्टा को फाड़कर दो फंदे बनाए गए थे। उन्हीं से लटकी हुई मिली।

पुलिस की मौजूदगी में हुआ था अंतिम संस्कार

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों रामस्वरूप, रज्जू और संजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस को रज्जू और संजू के मोबाइल में दोनों किशोरियों की आपत्तिजनक फोटो भी मिले थे। जिन्हें पुलिस ने डिलीट कराकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा था। घटना के तीसरे दिन यानी 2 मार्च को दोनों किशोरियों का शव घाटमपुर पुलिस की देख-रेख में उनके गांव भेजा गया था। यहां सिसोलर पुलिस और घाटमपुर पुलिस की मौजूदगी में दोनों किशोरियों का अंतिम संस्कार किया गया था।

एक महिला ने घर आकर पिता को दी थी धमकी

आरोप है की घटना के बाद से ही ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा लगातार पीड़ित परिवार को मामले में समझौता करने का दबाव बनाते हुए धमकी दी जा रही थी । एक दिन पहले घाटमपुर से एक महिला ने भी आकर पीड़ित परिवार को धमकी दी थी। इसी के बाद से पीड़ित बहुत परेशान रहने लगा। बुधवार को एक लड़की के पिता ने गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर नाले के पास बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस मामले में सिसोलर पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल अभी तक किसी तरह की तहरीर नहीं मिली है, अगर तहरीर मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी।

 

By Abhilash Bajpai

- विज्ञापन -
Exit mobile version