- विज्ञापन -
Home Crime Hardoi Accident: बालू लदा ट्रक झोपड़ी पर पलटा, एक परिवार के 8...

Hardoi Accident: बालू लदा ट्रक झोपड़ी पर पलटा, एक परिवार के 8 लोगों की मौत

hardoi-accident-truck-laden-with-sand-overturned-on-a-hut-8-people-of-a-family-died

Hardoi Accident: यूपी के हरदोई में मल्लावां-उन्नाव मार्ग पर बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर एक झोपड़ी पर पलट गया। हादसे में झोपडी के अंदर सो रहे एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दंपती, उनकी चार बेटियां, दामाद और नातिन शामिल हैं। पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर को हिरासत में ले लिया है।

- विज्ञापन -

मल्लावां कस्बे में उन्नाव मार्ग पर चुंगी नंबर दो के पास सड़क किनारे नट बिरादरी के लोग झोपड़ी बनाकर रहते हैं। मंगलवार आधी रात के बाद कानपुर से हरदोई जा रहा बालू भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अवधेश उर्फ बल्ला की झोपड़ी पर पलट गया।

जानकारी पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से ट्रक सीधा करने के बाद बालू हटवाई, लेकिन तब तक अवधेश उर्फ बल्ला (45), उसकी पत्नी सुधा उर्फ मुंडी (42), पुत्री सुनैना (11), लल्ला(5), बुद्धू (4), हीरो (22) उसका पति बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कासुपेट निवासी करन (25) उसकी पुत्री कोमल उर्फ बिहारी (5) की मौत हो चुकी थी।

चालक-हेल्पर पुलिस की हिरासत में

अवधेश की एक पुत्री बिट्टू घटना में घायल हुई है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के छिबरामऊ निवासी अवधेश और हेल्पर शहर कोतवाली क्षेत्र के अनंग बेहटा निवासी रोहित को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

तीन घंटे तक लगा लंबा जाम

हादसे में हुई आठ लोगों की मौत की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को हुई, तो हर कोई घटनास्थल (Hardoi Accident Death) की ओर दौड़े जा रहा था। जैसे-जैसे बालू में दबे लोग बाहर निकल रहे थे। मौके पर मौजूद एम्बुलेंस उन लोगों को सीएचसी पहुंचा रही थी। घटनास्थल पर भारी भीड़ होने और मशीनों से रेस्क्यु किए जाने के दौरान करीब तीन घंटे तक हाइवे पर जाम लगा रहा।

उन्नाव की ओर से आने वाले वाहनों को बड़े चौराहे पर बैरिकेट कर संडीला मेंहदीघाट की ओर डायवर्ट किया गया था। हरदोई की ओर से आने वाले वाहनों को घटनास्थल से एक किलोमीटर पहले रोक दिया गया था। ट्रक हटने के करीब तीन घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।

- विज्ञापन -
Exit mobile version