spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

IIT बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप और कपड़े उतरवाने वाले तीनों युवक गिरफ्तार, सभी बीजेपी IT सेल के सदस्य

IIT बीएचयू में बीटेक छात्रा से गैंगरेप के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ही आरोपी वाराणसी के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान बृज एन्क्लेव कॉलोनी सुंदरपुर के कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा के अभिषेक चौहान और बजरडीहा के सक्षम पटेल के रूप में हुई है। तीनों बीजेपी आईटी सेल से जुड़े हैं।
गैंगरेप के तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपी कुणाल पांडेय बीजेपी आईटी सेल वाराणसी का महानगर संयोजक, सक्षम पटेल आईटी सेल का वाराणसी महानगर सह-संयोजक और आनंद आईटी सेल वाराणसी महानगर का कार्य समिति सदस्य है। पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान तीनों आरोपियों को बाइक के साथ पकड़ा।
आरोपियों ने ऐसे दी थी वारदात को अंजाम
बता दें कि तीनों आरोपियों ने बीते 1 नवंबर की आधी रात को IIT बीएचयू में दोस्त के साथ जा रही छात्रा से गैंगरेप किया था। इतना ही नहीं, गन पॉइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाकर वीडियो भी बनाए थे। इस घटना के बाद कई दिन तक कैंपस में स्टूडेंट्स ने विरोध-प्रदर्शन किया था। वारदात के 7 दिन बाद पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने गैंगरेप की धारा बढ़ाई थी।
शुरुआती एफआईआर के मुताबिक, बुलेट से आए तीन लड़कों ने गन पॉइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाए और वीडियो बनाया। तब धारा 354 (बी) यानी कपड़े उतरवाना और 509 धमकी देना की धारा में केस दर्ज हुआ था। फिर 7 नवंबर को छात्रा का बयान पुलिस ने दर्ज किया था। जिसके बाद अगले दिन मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के बयान हुए। तब केस में गैंगरेप की धारा जोड़ी गई।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts