Farrukhabad Murder News : फर्रुखाबाद में एक वकील ने अपने बुजुर्ग माता-पिता की धारदार हथियार और ईंट से कूचकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह अपनी पत्नी को बहाने से कन्नौज ले गया। वहां जाकर बताया कि मां-बाप को मार कर आया हूं, तुम मेरे साथ भाग चलो। ये बात सुनकर पत्नी बदहवास हो गई। उसने साथ जाने से इनकार किया, तो आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया। पत्नी लौटकर घर आई, तो कमरे में सास-ससुर के शव खून से लथपथ पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वारदात कादरीगेट थाना क्षेत्र की है।
गांव खानपुर के मोहल्ला बालाजी (Farrukhabad Murder) कोठा में 70 साल के ओमप्रकाश पाल अपनी दूसरी पत्नी बबली (50), बेटे मनोज और बहू नमृता के साथ रहते थे। मनोज की पत्नी नमृता ने बताया, मेरे ससुर को कैंसर था। उनका इलाज चल रहा था। इलाज को लेकर अक्सर घर में झगड़ा होता रहता था।
बुधवार रात 2 बजे मैं मकान के अंडरग्राउंड में बने कमरे में सो रही थी। रात करीब 3 बजे मुझसे पति मनोज ने कहा कि तुम्हारे पिता बीमार हैं, चलो उन्हें देखने चलते हैं। मैंने कहा कि सुबह चलेंगे, तो वह कहने लगे अभी चलना है तो चलो, नहीं तो मैं अकेले ही जा रहा हूं। इस पर मैं चलने के लिए तैयार हो गई। मेरा मायका कोतवाली गुरसहायगंज के ग्राम रेहुआ में है।
मायके पहुंची तो बोला, दोनों को मारकर आया हूं
मैं सुबह अपने मायके पहुंची। मुझे छोड़ने के थोड़ी देर बाद ही पति घर से (Farrukhabad News) जाने लगा। मैंने पूछा-अब कहां चल रहे हो? इस पर उसने बताया कि मैं पिता और सौतेली मां की हत्या करके आया हूं। घर लौट कर चलेंगे, तो पकड़ लिए जाएंगे। चलो भाग चलते हैं।
नम्रता के चिल्लाने पर भाग निकला हत्यारोपी वकील
यह सुनकर मेरे होश उड़ गए। मैंने चिल्लाते हुए कहा कि तुम बुजुर्ग मां-बाप की हत्या करके आए हो। मेरे शोर मचाते ही आसपास के लोग आने लगे, तो मनोज मौके से फरार हो गया। इसके बाद मैं गुरुवार दोपहर मायके से ससुराल लौटी। इसके बाद मैंने घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर देखा, तो सास की लाश जमीन पर उनके बिस्तर पर पड़ी थी। जबकि ससुर का शव चारपाई पर खून से लथपथ हालत में पड़ा था। यह देखते ही मैंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए और नमृता से पूछताछ के बाद तहरीर ली।
वृद्ध दंपती की बुधवार रात ईंट से कूचकर और किसी नुकीले हथियार से हमला कर हत्या की गई है। गुरुवार दोपहर को उनकी बहू नमृता थाने पहुंची। उसने बताया कि उसके वकील पति मनोज पाल ने अपने पिता ओम प्रकाश पाल और सौतेली मां बबली की हत्या कर दी है। दोनों के शव उनके ही घर में पड़े मिले हैं। बुजुर्ग पिता के कैंसर के इलाज को लेकर विवाद की जानकारी मिल रही है। आरोपी की पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद