दिल्ली : इजराइल और हमास के बीच में युद्ध जारी है। युद्ध के बीच में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन तुर्किये के दौरे पर आज पहुंचने वाले है। अमेरिकी विदेश मंत्री के द्वारा से पहले फिलिस्तीन के समर्थकों ने अमेरिकी सैनिको के हवाई अड्डा वाले आवास के ऊपर हमला करने की कोशिश की गई।
हजारों की संख्या में पहुंचे फिलिस्तीनी समर्थकों ने हमला किया। हालांकि तुर्किये के पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तित्तर- वितर किया। जाहिर सी बात है कि इजराइल को अमेरिका ने समर्थन दिया है, जबकि तुर्किये फिलिस्तीन के साथ है। यहीं वजह है कि अमेरिका का लगातार तुर्किये के लोग विरोध कर रहे है।
गाजा पर वार्ता करने आ रहे है अमेरिकी विदेश मंत्री
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज तुर्किये के राजधानी अंकारा पहुंचेगे। अंकारा में पहुंचकर विदेश मंत्री गाजा को लेकर बातचीत करेंगे। अंकारा में पहुंचने से पहले ही अमेरिका के सैनिकों के हवाई अड्डा वाले आवास पर पहुंचे फिलिस्तीन समर्थक उग्र हो गए। फिलिस्तीनी समर्थकों ने हमले की कोशिश भी की। हालांकि पानी के बौछार व आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद भीड़ इधर- उधर हो गई। तुर्किये गाजा में मानवीय संकट बदतर होने के बाद लगातार इजराइल की आलोचना कर रहा है, जबकि अमेरिका इजराइल के साथ खड़ा दिख रहा है। इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद तुर्किये में बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है। अमेरिका के विरोध में (IHH) ह्यूमैनिटेरियन रिलीफ फाउंडेशन ने प्रदर्शन का आयोजन किया था। जिसके बाद दक्षिणी तुर्की के अदाना प्रांत में इंसर्लिक एयरबेस अड्डे पर भीड़ को एकत्रित हुई थी।
पुलिसकर्मियों पर फेंका प्लास्टिक की कुर्सी
- विज्ञापन -
फिलिस्तीन का झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उनके ऊपर प्लास्टिक की कुर्सी फेंकी गई। प्रदर्शनकारियों ने पत्थर व अन्य सामान भी पुलिस के ऊपर फेंका। भीड़ और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त झड़प हुई। झड़प के बीच आईएचएस के अध्यक्ष बुलेंट यिल्डिरिम ने भीड़ को संबोधित किया, जहां पुलिस पर हमला न करने की अपील की।
- विज्ञापन -