spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

इजराइली सेना ने अपने ही तीन नागरिकों को मारी गोली, अमेरिका में मुस्लिम छात्राओं को गला काटने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

इजराइली सेना ने शुक्रवार को गाजा में अपने ही तीन नागरिकों को गोली मार दी, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। इन तीनों नागरिकों को हमास ने 7 अक्टूबर को बंधक बनाया था। इजराइली डिफेंस फोर्स ने कहा कि हम इस घटना की जिम्मेदारी लेते हैं।

इजराइल ने अपने ही नागरिकों को मारी गोली
इजराइल की तरफ से कहा गया है कि गाजा सिटी के शिजैया इलाके में एक ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान सैनिकों को लगा कि ये लोग उनके लिए खतरा हैं। जिसके चलते इन तीनों को गोली मारी गई है। तीनों नागरिकों को गोली मारने के बाद जब शवों के पास पहुंचे तो उनकी पहचान हुई। पता चला कि वो इजराइल के ही नागरिक हैं।
ऐसे हुई नागरिकों की पहचान
इजराइली सेना ने कहा कि गाजा में एलोन शमरिज, योतम हैम और समेर अल-तलालका की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शायद ये तीनों हमास की कैद से बचकर भागे थे। वहीं इजराइली सेना गाजा में कब्रिस्तानों को भी तबाह कर रही है। बताया जा रहा है कि इजराइली टैंकों ने शाजाये शहर के ट्यूनीशियाई कब्रिस्तान, जबलिया के अल-फलूजा कब्रिस्तान समेत 6 कब्रिस्तानों को तबाह कर दिया।
अमेरिका में इस मामले में टीचर गिरफ्तार
इसके अलावा अमेरिका में एक 51 साल के टीचर बेंजामिन रीज को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने 3 मुस्लिम छात्राओं को गला काटने की धमकी दी थी। इजराइल हमास के बीच जंग को 50 दिन होने वाले है। इस जंग में अब तक गाजा के 18 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। वहीं, हमास के हमले में 1200 इजराइली मारे गए।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts