- विज्ञापन -
Home Crime Jalaun : पुलिस चौकी से चंद कदम दूर लापता युवक का शव,...

Jalaun : पुलिस चौकी से चंद कदम दूर लापता युवक का शव, परिजनों ने काटा जमकर हंगामा!

Jalaun: Dead body of missing youth found a few steps away from police post, family members create ruckus!

Jalaun News : जालौन में पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर की दूरी पर एक 25 वर्षीय युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव (Jalaun Murder News) मिलने की सूचना पर पुलिस के साथ स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिसकी पहचान करने के बाद परिजनों को सूचना दी गई।

- विज्ञापन -

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जिन्होंने युवक की हत्या की आशंका जताई। साथ ही बताया कि युवक दो दिन पहले बारात में गया था तब से वह लापता था। वहीं पुलिस (Jalaun Police) ने फॉरेंसिक टीम की मदद से छणबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जिससे उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सके।

शरीर से कपड़े थे अलग, चोटों के भी निशान

घटना गोहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ईंटों की पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी की है। पुलिस चौकी के पास के खेत में सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम मालथुवा ग्राम के रहने वाले सचिन प्रजापति (25) पुत्र सुरेश कुमार प्रजापति का शव गंभीर चोटों के साथ मिला, जिसके शरीर से कपड़े अलग थे, जिसे देख खेत मालिक ने इसकी सूचना ईंटों चौकी पुलिस को दी।

18 फरवरी से था लापता

सूचना मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मृतक की पहचान करने के बाद परिजनों को इस बारे में अवगत कराया, सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के बताया कि सचिन 18 फरवरी को ग्राम ईंटों में एक बारात में शामिल होने आया था, जिसके बाद से वह लापता था । उसको कई बार फोन किया गया, पर किसी ने उसका फोन नहीं उठाया, इसके बाद आज उसकी मौत की खबर मिली।

साक्ष्य संकलित कर पीएम के लिए भेजा शव

परिजनों का कहना है कि सचिन की बेरहमी से हत्या की गई उसके सिर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। इसके साथ ही कई गहरे जख्म शरीर में हैं। उसके कपड़े उतारे गए इसके बाद उसकी हत्या की गई। वहीं इस मामले की जांच के लिए गोहन पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया। साथ ही एक-एक साक्ष्य संकलित कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फॉरेंसिक टीम की ली जा रही मदद

घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि मृतक सचिन कुमार प्रजापति 18 फरवरी को ईंटों में एक शादी में आया हुआ था। प्रथम दृष्टया उसकी मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। शरीर पर जो चोट के निशान हैं वह किसी जंगली जानवर द्वारा खाए गए हैं। फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे उसकी मौत की सही पुष्टि हो सके।

By Abhilash Bajpai

- विज्ञापन -
Exit mobile version