- विज्ञापन -
Home Crime जावेद मुझे माफ़ कर दीजियेगा, नर्स सुसाइड मामले में सामने आया सुसाइड...

जावेद मुझे माफ़ कर दीजियेगा, नर्स सुसाइड मामले में सामने आया सुसाइड नोट

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में नर्स सुसाइड मामले में नया मोड़ सामने आया है। नर्स सुसाइड केस में मृतक का सुसाइड नोट वायरल हुआ है। सुसाइड नोट सामने आने के बाद पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। सुल्तानपुर जिले के गभड़िया क्षेत्र स्थित एक निजी नर्सिंग होम में 27 अक्टूबर को ड्यूटी के दौरान स्टॉप नर्स आंचल खान ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर लिया था। घटना के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा था। घटना के पांचवे दिन आँचल का सुसाइड नोट सामने आया है। मामले से पर्दा हटने के बाद पुलिस ने उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है।

- विज्ञापन -

प्रेमी और मां के नाम लिखा था आखिरी खत

पंखे से लटककर सुसाइड करने वाली आँचल खान ने अपने प्रेमी के नाम सुसाइड नोट लिखा है। आंचल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि “जावेद आपको लगता है कि आके फंस गए हो तो मैं अब आजाद कर देती हूं आपको”। आगे लिखा कि मैं अब आपको नही लगेगा कि मैं फंस गया हूं। ओके मेरी जान। मैं अपने होशो हवास में अपनी जान दी है। जो सही हो वही कीजियेगा। मेरे जाने के बाद मेरी फैमिली वाले और मुझसे जुड़े लोगों को परेशान नही करियेगा। आखिरी में प्रेमी और मां के लिए लिखा कि “अम्मी मुझे माफ़ कर दीजियेगा, जावेद मुझे माफ़ कर दीजियेगा, आई एम सॉरी”। प्रेमी जावेद उसी निजी नर्सिग होम में काम करता था। आंचल के आखिरी शब्द बेहद मार्मिक व भावुक कर देने वाला है।

पिता ने नामजद तहरीर देकर दर्ज कराई शिकायत

आंचल का सुसाइड नोट सामने आने के बाद आंचल खान के पिता मुश्ताक ने जावेद के विरुद्ध कोतवाली नगर थाना में तहरीर दी है। तहरीर देकर आरोप लगाया कि अस्पताल में काम करने वाला जावेद आँचल को परेशान करता था। उसी से तंग आकर आँचल ने सुसाइड किया है। आँचल के पिता के मुताबिक डॉक्टरों ने उसे सुसाइड नोट दिया है। नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने बताया कि नर्स सुसाइड मामले में तहरीर व सुसाइड नोट मिला है। मामले की जांच कराई जा रही है। साक्ष्य के आधार पर दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version