- विज्ञापन -
Home Crime Jhansi : भाई ने शादीशुदा बहन को रोका तो प्रेमी ने कर...

Jhansi : भाई ने शादीशुदा बहन को रोका तो प्रेमी ने कर दी हत्या, 2 सप्ताह पहले हुई थी मृतक की शादी!

Jhansi News : प्यार अंधा होता है, यह कहावत समय समय पर चरितार्थ होती रहती है। हाल ही में यह कहावत फिर सही साबित हुई जब एक युवक अपनी प्रेमिका को उसके घरवालों के सामने से भगाकर ले जाना चाहता था। प्रेमिका के भाई ने इसका विरोध किया तो प्रेमी ने तमंचे से उसके सीने में गोली मार कर हत्या कर दी।

- विज्ञापन -

भाई की 16 दिन पहले ही शादी हुई थी। मामला झाँसी (Jhansi Crime) के रक्सा थाना क्षेत्र के खैरा गांव का है। घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रेमी व उसके एक साथी को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

10 साल पहले रीना की डबरा में हुई थी शादी

अंगद पाल (22) खैरा गांव का रहने वाला था। मृतक के चाचा रमेश ने बताया, “अंगद की बड़ी बहन रीना की शादी करीब 10 साल पहले मध्य प्रदेश के डबरा में रहने वाले संतोष पाल से हुई थी। रीना की 7 साल की एक बेटी और 5 साल का एक बेटा है। ससुराल में रीना का जितेंद्र पाल नाम के युवक से अफेयर हो गया। इसका घरवालों को पता नहीं था।

6 फरवरी को अंगद पाल की शादी थी। तब उसकी बहन रीना परिवार के साथ आई थी। शादी में उसका प्रेमी जितेंद्र भी आया था। तब दोनों के अफेयर के बारे में पता चला। रीना को परिवार वालों समझाया। इसके बाद 11 फरवरी को वह बच्चों को लेकर अपने ससुराल डबरा चली गई थी। ”

प्रेमी के साथ चली गई थी रीना

Jhansi News When brother stopped his married sister, her lover murdered her, the deceased was married 2 weeks ago!

चाचा ने बताया, “ससुराल जाने के बाद 14 फरवरी को रीना अपने प्रेमी जितेंद्र पाल के साथ चली गई थी। तब उसके ससुराल वालों ने मध्य प्रदेश के डबरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) ने 19 फरवरी को रीना को बरामद किया था। तब सभी को थाने बुलाया गया था। तब रीना ने पिता के साथ जाने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद वह अपने मायके में रह रही थी।

सीने पर तमंचा तान चला दी गोली

चाचा ने बताया, “शुक्रवार सुबह करीब 11.45 बजे जितेंद्र पाल अपने एक साथी के साथ बाइक से रीना के घर पहुंच गया। वह रीना को अपने साथ ले जाने के लिए आया था। इसका अंगद विरोध कर रहा था। तब जितेंद्र पाल और उसका साथी गाली गलौज करने लगे।

रोकने पर जितेंद्र ने तमंचा निकालकर अंगद के ऊपर तान दिया और गोली चला दी। सीने में गोली लगते ही जितेंद्र जमीन पर गिर गया। तब सभी लोग उसे गाड़ी से मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने अंगद को मृत घोषित कर दिया।”

ग्रामीणों ने आरोपियों को पीटा, अस्पताल में चल रहा इलाज

गोली की आवाज सुनते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जितेंद्र अपने दोस्त के साथ भागने ही वाला था तभी लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद उनकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस (Jhansi Police) ने गंभीर रूप से घायल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अस्पताल ले गई। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

6 फरवरी को हुई थी शादी

अंगद (Jhansi Murder News) तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। सबसे बड़ी रीना है, जबकि अंगद से छोटा उमेश है। वह पिता के साथ खेती और मजदूरी करता है। 6 फरवरी को ही अंगद की शादी रजनी से हुई थी। शादी के बाद घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन अंगद की हत्या के बाद मातम का माहौल बना है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

प्रेमी अपनी प्रेमिका को ले जाने आया था। विरोध करने पर उसने गोली मारकर प्रेमिका के भाई की हत्या कर दी। प्रेमी और उसके साथी को हिरासत में ले लिया गया है। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

ज्ञानेंद्र कुमार, एसपी सिटी झाँसी

 

By Abhilash Bajpai

- विज्ञापन -
Exit mobile version