spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

शराबी पति ने पत्नी पर किया ईंट से हमला कर घोंपा पेंचकस, खुद का भी रेता गला

Kanpur News: यूपी के कानपुर के पनकी थानाक्षेत्र में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर शराब पीने के विरोध में हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि आक्रोषित पति ने पत्नी के सिर पर ईंट से हमला कर पेचकस घोप दिया। उसका गुस्सा इतने भर से शांत नहीं हुआ तो उसने खुद का भी गला ब्लेड से रेत मौत को गले लगा लिया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

शराब को लेकर अक्सर होता था विवाद

रतनपुर कालोनी निवासी मजदूर अर्जुन वाल्मीकि (28) घर के पहले तल पर मां चंद्रा देवी, पत्नी रोशनी और सात साल के बेटे दीपक और पांच साल के वासुदेव के साथ रहता था। रोशनी घरों में चौका बर्तन का काम करती है। बीच के तल पर अर्जुन का बड़ा भाई मंगल पत्नी रेशम व सबसे ऊपर वाले तल पर सबसे बड़ा भाई अशोक अकेले रहता है। पड़ोसियों ने बताया कि अर्जुन शराब का लती था और अक्सर पति पत्नी में शराब पीने को लेकर विवाद होता था। गुरुवार शाम शराब पीने का विरोध करने पर अर्जुन का पत्नी रोशनी से विवाद हो गया।

पत्नी पर हमले के बाद खुद को कमरे में किया बंद

अर्जुन ने पहले रोशनी के सिर पर ईंट से हमला कर लहूलुहान कर दिया। फिर उसके गले में पेचकस घोंप दिया। तड़पती मां को देख दोनों बच्चों ने शोर मचाया तो घबराए अर्जुन ने खुद को कमरे में बंद कर अपनी गर्दन को ब्लेड से रेत दिया। बच्चों का रोना सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दंपती को हैलट इमरजेंसी में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान अर्जुन की मौत हो गई।

बच्चों से पुलिस ने की पूछताछ

घटना के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से क्राइम सीन (Kanpur Crime) पर साक्ष्य जुटाए गए हैं। साथ ही घर में मौजूद रहे बच्चों से भी बात कर घटनाक्रम को जानने का प्रयास कर रही है। एसीपी पनकी टीबी सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

सुबह से बंद कमरे में लड़ रहे थे दोनों 

अर्जुन के बड़े बेटे दीपक ने बताया कि सुबह से पिता ने मां को कमरे में रोशनी को बंद कर लिया। दिनभ दोनों के जोर जोर से चिल्लाने की आवाजें आ रहीं थी। पापा बहुत गुस्सा थे और वह खाना देने के लिए कह रहे थे। मां ने शराब से पेट भरने की बात कही तो वह भड़क गए। मां रोशनी को धक्का देकर तखत पर गिरा दिया और पास में पड़े पेचकस से उनकी कनपटी, सिर और पेट में एक के बाद एक कई वार कर दिए। हम चीखने लगे तो वह फिर कमरे में चले गए और ब्लेड से अपना गला रेत लिया।

दोनों के बीच झगड़ा आम बात थी- परिजन

पुलिस (Kanpur Police) की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि अक्सर पति पत्नी के बीच विवाद होता था। एक दूसरे पर चिल्लाना आम था। कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि दोनों के बीच का विवाद इतना बढ़ जाएगा कि बात जान लेने और देने तक पहुंच जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts