spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

KANPUR : बिना नोट दिए न मिलेगा मुआवजा न लगेगी रिपोर्ट , लेखपाल और कानूनगो पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

Kanpur: उत्तर प्रदेष में एंटी करप्शन टीम इन दिनों एक्षन मोड पर दिख रही है। यही वजह है कि एंटी करप्षन टीम बीते दिनों कई लेखपाल और कानूनगो को रंगे हाथ रिश्वत लेते दबोच चुकी है। कभी खेत नपाई के नाम पर तो कभी जांच रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी। यही नहीं कभी फसल के मुआवजे के लिए तो कभी सरकारी योजना का लाभ देने के लिए कहा। बिना मुट्ठी गर्म किए लेखपाल और कानूनगो की कलम नहीं चलाते हैं। इन्हीं की रिपोर्ट के आधार पर उच्च अधिकारी भी अपने फैसले लेते हैं। इन दिनों हो रही कार्यवाही के बाद भी समाधान दिवस पर 50 फीसदी से ज्यादा शिकायतें लेखपाल और कानूनगो के रिश्वत मांगने की हो रही हैं।

ग्रामीण इलाकों में लेखपाल की रिपोर्ट तय करती सरकारी योजना का लाभ

समाधान दिवस में आई शिकायतों की लगातार पेंडेंसी बढऩे से आईजीआरएस पर जिले की रैैंकिंग भी गिर रही है। ये हालात तब हैैं जब एंटी करप्शन के साथ विजिलेंस की टीम लगातार ट्रैप कर रही हैैं। बता दें कि लेखपाल राजस्व विभाग की बेहद अहम कड़ी होता है। बाढ़ से लेकर अन्य कोई प्राकृतिक आपदा हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ पहुंचाना हो, लेखपाल की रिपोर्ट पर ही सब कुछ तय होता है।  उसे ही मौके पर जाकर रिपोर्ट लगानी होती है इसकर के  वह अक्सर रिश्वत की मांग करते हैं। काम में किसी प्रकार का अड़ंगा न लगे, इसलिए ज्यादातर लोग रिश्वत दे भी देते हैं।

लेखपाल नपाई के लिए मांगे 10 हजार, लगवाए  चक्कर

नरवल तहसील में सितंबर में हुए समाधान दिवस में लेखपाल की शिकायत की गई थी।  टौंस के पवन कुमार ने शिकायत की थी। उनका आरोप है कि लेखपाल उनकी जमीन की नाप करने के 10 हजार रुपये मांग रहा है। वह 25 दिन से चक्कर लगा रहे हैैं, लेकिन रिश्वत न देने के कारण किसी ने किसी बहाने उसे टरका दिया जाता है।

लेखपाल के हितैषी शिकायत करने पर दे रहे धमकी

घाटमपुर तहसील के रेउना निवासी विमल ने लेखपाल पर आरोप लगाते हुए 15 हजार रुपये की मांग की शिकायत की थी। विमल ने दूसरा प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उसने कहा कि उसकी शिकायत पर तो कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन लेखपाल के हितैषी उसे शिकायत वापस लेने के लिए धमका रहे हैैं। दूसरी बार विमल की शिकायत आईजीआरएस पर डाली गई।

15 हजार दो और ले जाओ मुआवजे का चेक

तीसरी शिकायत भी नरवल तहसील की है, जहां फुफुवार निवासी पंकज ने शिकायत की है। दरअसल क्रासिंग बनने के दौरान पंकज की जमीन विकास कार्य में आ गई थी। जिसकी धनराशि की चेक भी बन चुकी है। इस चेक को देने के लिए पंकज से 15 हजार रुपये मांगे गए। कई दिन से वे अधिकारियों के दफ्तर में चक्कर लगा रहे हैैं, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

सीधे विजिलेंस या एंटी करप्शन में करें शिकायत

विजिलेंस और एंटी करप्शन की जानकारी न होने की वजह से लोग सीधे शिकायत करने नहीं आ पाते हैैं। जिसकी वजह से शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एंटी करप्शन अधिकारियों की माने तो समाधान दिवस से शिकायत आईजीआरएस में लोड की जाती है, जिससे सभी के सामने आ जाती है। ऐसी हालत में ट्रैप करना बहुत मुश्किल होता है। लोगों को चाहिए कि वे सीधे एंटी करप्शन या विजिलेंस को शिकायत करें।

2024 में अब तक पकड़े गए चार कानूनगो और तीन लेखपाल

रिश्वतखोरों को पकडऩे के लिए एंटी करप्शन टीम के साथ विजिलेंस की टीम भी एक्टिव रहती है। 6 अक्टूबर 2024 तक एंटी करप्शन और विजिलेंस ने मिलकर 14 ट्रैप किए हैैं। इन 14 ट्रैप में चार कानूनगो और तीन लेखपाल रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए जा चुके हैैं। इसके बाद भी समाधान दिवस में आई शिकायतों में दो दर्जन से ज्यादा शिकायतें पेंडिंग में पड़ी हुई है।

जोड़ों के दर्द को नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी, हार्ट, किडनी और अन्य अंगों को हो सकता है नुकसान, वक्त रहते जानें उपाय

समाधान दिवस में एंटी करप्शन और विजिलेंस की टीम रहती है जो शिकायत करने वालों को जागरूक करती है और किसी के रिश्वत मांगने पर उसकी मदद करने के लिए भी कहती है। जो लोग सामने आते हैैं, उनकी शिकायत पर ट्रैप कर कार्रवाई की जाती है। शिकायत कर्ता 9454401887 पर सीधे शिकायत कर सकते हैैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts