Kasganj: कासगंज जिले के गंजडुंडवारा में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। बताया जा रहा है की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर चोरो को पकड़ने एक अभियान जारी किया गया. चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 5 अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने रविवार रात कादरगंज रोड के पास सहारा ईंट भट्टा से इन शातिर चोरों को धर दबोच लिया था। उनके पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिल और 12 मोटरसाइकिल की चाबियाँ बरामद हुई हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में जम कर कार्यवाही कर रही हैं.
चोरों ने कबूला अपना जुर्म
गिरफ्तार हुए चोरों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे गंजडुंडवारा, पटियाली, सहावर, कासगंज और एटा के विभिन्न इलाकों से वाहन चुराते थे। इस काम में वे पूरी प्लानिंग से रैकी करते थे और मौका मिलते ही मोटरसाइकिलों को निशाना बना चोरी को अंजाम देते थे । सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस ने आरोपियों की पहचान भरत पुत्र चोब सिंह निवासी नगला भीकन थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज, अनुज पुत्र ब्रजबिहारी मौ0 धनपाल थाना व कस्बा गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज, हिमांशु पुत्र उमेश निवासी मौ0 घासी कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा ,विपिन पुत्र राजेश निवासी ग्राम नगला भीकन थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज , राहुल उर्फ भूरा पुत्र बाबूरामनिवासी नगला भीकन थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज की है.
पुलिस कर रही जांच पड़ताल
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि गंजडुंडवारा पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगने लगी है और इस मामले में आगे जांच पड़ताल की जाएगी.
Ghaziabad: यशोदा अस्पताल ने विप्रो जीई Health Care के साथ मिलकर हेल्थ बस को दिखाई हरी झंडी