Kerala Bus Accident : केरल में कल रात भीषण सड़क हादसा हो गया। केरल सड़क राज्य परिवहन निगम (Kerala State Road Transport Corporation) की दो बसें आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी की बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
बता दें कि कल रात तिरुवनंतपुरम-कन्याकुमारी राजमार्ग पर ये भीषण हादसा (Kerala Bus Accident) हुआ। जिसमें दो बसों की आपस में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। सभी को स्थानिय लोगों के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#WATCH | Kerala | Over 30 people injured in a collision between two buses of Kerala State Road Transport Corporation (KSRTC) in Neyyattinkara on the Thiruvananthapuram-Kanyakumari highway last night. The injured people were admitted to Thiruvananthapuram Medical College Hospital,… pic.twitter.com/A3Ft9NvK05
— ANI (@ANI) November 26, 2023
दरअसल कल रात नेय्याट्टिनकारा में केएसआरटीसी की दो बसों के बीच टक्कर में 30 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल, नेय्यटकर जिला सामान्य अस्पताल और एनआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़े : इस मशीन से रेस्क्यू में फिर आई तेजी, बस कुछ ही घंटे बाकी!