- विज्ञापन -
Home Crime Mahadev App Case : सट्टेबाजी के मामले में फंसे Dabur ग्रुप के...

Mahadev App Case : सट्टेबाजी के मामले में फंसे Dabur ग्रुप के मालिक, एक्टर साहिल खान पर भी केस, जाने पूरी डिटेल!

Mahadev App Case : महादेव बैटिंग ऐप मामले में पुलिस ने डाबर कंपनी के चेयरमैन मोहित बर्मन और डायरेक्टर गौरव बर्मन के साथ साथ 32 लोगों के खिलाफ जुआ और धोखाधड़ी (Dabur Group owner trapped in Mahadev betting App case) का केस दर्ज किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई।

- विज्ञापन -

mahadev-app-case-dabur-group-owner-trapped-in-betting-case

आपको बता दें कि 7 नवंबर को मुंबई में एक सोशल एक्टिविस्ट की शिकायत के आधार पर यह FIR दर्ज की गई है। FIR में 31 लोग नामजद हैं जबकि एक शख्स अज्ञात है। FIR में महादेव सट्टेबाजी ऐप (Mahadev App Case) मामले में कथित रूप से मोहित बर्मन 16वें नंबर के आरोपी हैं। वहीं गौरव बर्मन 18वें नंबर पर हैं। हालांकि बर्मन फैमिली की ओर से इन सभी आरोपों को झूठा करार दिया। साथ ही कहा गया कि अभी तक उन्हें मुंबई पुलिस की तरफ से कोई FIR की कॉपी नहीं भेजी गई है।

ये मामला तब सुर्खियों में आया जब इसमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का नाम सामने आया था। ईडी ने दावा किया था कि महादेव सट्टेबाजी ऐप ने सीएम भूपेश को 500 करोड़ से ज्यादा की पेमेंट की है। फिलहाल ये मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जांच के अधीन है। विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2023) के बीच इस मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप लगाया जा रहा है।

बता दें कि इस FIR में एक्टर साहिल खान (Actor Sahil Khan) का नाम भी 26वें आरोपी तौर पर दर्ज है। एक्टर साहिल पर कथित रूप से महादेव ऐप से जुड़े एक और सट्टेबाजी ऐप को चलाने का आरोप है। फिलहाल ईडी (Enforcement Directorate) महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े सभी लोगों की कुंडली खंगाल रही है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version