- विज्ञापन -
Home Crime Maharashtra Crime : पत्नी-ससुर समेत एक व्यक्ति ने 4 को उतारा मौत...

Maharashtra Crime : पत्नी-ससुर समेत एक व्यक्ति ने 4 को उतारा मौत के घाट, जांच जारी!

maharashtra-crime-a-man-killed-four-people-including-his-wife-and-father-in-law

Maharashtra Crime : महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाला मामला (Yavatmal Crime) सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और ससुर समेत चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी है।

- विज्ञापन -

मिली जानकारी के अनुसार, यवतमाल जिले (Yavatmal News) के कलंब में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और ससुर सहित चार लोगों मौत (Maharashtra Crime News) के घाट उतार दिया है।

घटना के बाद आरोपी गोविंद पवार को कलंब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी यवतमाल पवन बंसोड़ ने इस घटना की जानकारी साझा की है।

बताया जा रहा है कि आरोपी ने ससुर पंडित भोसले, साले ज्ञानेश्वर भोसले और सुनील भोसले और पत्नी रेखा गोविंद पवार को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस वारदात में आरोपी की सास रुखमा भोसले गंभीर रूप से घायल हो गई है। फिलहाल मामले में जांच जारी है। मामले में और अधिक जानकारी का इंतजार है।

यह भी पढ़े : PLANE VIRAL VIDEO : अर्जेंटीना में आए तूफान ने मचाया कोहराम, 90 डिग्री तक घूम गया प्लेन, 16 से ज्यादा मौत!

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version