- विज्ञापन -
Home Crime सोशल मीडिया पर किडनैपिंग रील बनाने का शौक पड़ा भारी..जाने क्या है...

सोशल मीडिया पर किडनैपिंग रील बनाने का शौक पड़ा भारी..जाने क्या है पूरा मामला

Muzzafarnagar

Muzzafarnagar News: आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर एक रील के वायरल होने का पागलपन लोगों से क्या-क्या करवा रहा है। कभी खतरनाक स्टंट्स, तो कभी नफरत भरे कमेंट्स। सोशल मीडिया की इस दौड़ में हर कोई नाम कमाने के लिए तैयार है. इसी दौड़ में एक ऐसा केस भी सामने आया है जो ना कभी देखा होगा न सुना.

- विज्ञापन -

बाइक सवार तीन युवकों को फिल्मी अंदाज में अपहरण की रील बनाने का शोक चड़ा था। रील बनाते समय जब आसपास के लोगो को खुले आम युवक के अपहरण की आशंका हुई तो ईन बाईक सवार युवकों को पब्लिक ने घेर लिया।पुलिस अब वायरल रील के आधार पर इन लड़कों को ढु़ढ़ रही है।

जाने पूरा मामला

मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ तीन युवकों द्वारा पब्लिक पलैस पर आपस में किडनैपिंग की एक रील बना रहे थे। इस दौरान आसपास के लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई और लोगों ने इन युवकों को घेर लिया। जिसके बाद हालत बिगड़ते दिखे तो इन युवकों ने कैमरा दिखाकर वहां मौके पर तो किसी तरह अपनी जान बचा ली । लेकीन इस रील के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस भी हरकत मे आ गई है।

जमकर वायरल हुई रील

अपहरण की ये रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें यह पूरी घटना साफ दिखाई दे रही है की एक बाइक पर दो युवक चाट की रेडी पर आकर रुकते हैं और वहाँ चाट खा रहे एक युवक को कुछ नशीला पदार्थ सूंघकर जबरन मोटरसाइकिल पर ले जाने की कोशिश करते हैं। इस दौरान अपहरण की आशंका को देखकर आसपास के लोगों ने इन युवकों को घेर लिया तो युवकों ने अपना कैमरा दिखाकर वहां से तो अपनी जान बचा ली लेकिन इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए अब रील में दिखाई दे रहे इन युवकों को चिन्हित कर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

अमरोहा में बिजली विभाग का बड़ा घोटाला, ठेकेदार के गुर्गे की 25 हजार की वसूली का वीडियो वायरल, जाने पूरा मामला

पुलिस करेगी कार्यवाही

सीओ खतौली रामाशीष यादव ने कहा कि “आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जो कस्बा खतौली क्षेत्र में एक सार्वजनिक स्थान पर तीन लड़कों द्वारा आपस में एक किडनैपिंग की वीडियो बनाई जा रही थी, इस रील बनाने के दौरान आस पास के लोगों में भय की स्थिति उत्पन्न हो गई, जो वीडियो वायरल हुई है उसके आधार पर इन लड़कों का चिन्हांकन किया जा रहा है चिन्हांकन करके अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।”

 

 

 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version