- विज्ञापन -
Home Crime ईरान के नशा मुक्ति केंद्र में लगी भीषण आग, जिंदा जलने से...

ईरान के नशा मुक्ति केंद्र में लगी भीषण आग, जिंदा जलने से 32 लोगों की मौत, कई घायल

ईरान के एक नशा मुक्ति केंद्र में आज भीषण आग लग गई। इस हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना में मारे गए ज्यादातर लोग ड्रग एडिक्ट थे।

पुलिस ने मैनेजर को हिरासत में लिया
ईरान की सरकारी टेलिविजन की माने तो देश की राजधानी तेहरान से करीब 200 किलोमीटर दूर लैंगरुड शहर के एक अफीम पुनर्वास शिविर में आग लगी थी। इस केंद्र में 40 लोगों के रहने की क्षमता है। पुलिस ने इस मामले में सेंटर के मैनेजर को हिरासत में लिया है। आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है।


यहां ड्रग्स को लेकर सख्त है कानून
बता दें कि ईरान में ड्रग्स की तस्करी को लेकर मौत की सजा का प्रावधान है। ईरान में ड्रग्स मामलों को लेकर 6 महीने में 173 लोगों को फांसी दी जा चुकी है, वहीं पिछले साल 582 लोगों को फांसी पर चढ़ाया गया था।

- विज्ञापन -
Exit mobile version