पुलिस पड़ताल में सामने आया घटना का हरियाणा कनेक्शन
Ghaziabad(यूपी)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो के बारे में एक छोटी बच्ची को कुछ लोग अपहरण करके ले जा रहे थे। बताया जा रहा था कि वीडियो लोनी का है। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो सामने आया कि वीडियो थाना लोनी के कस्बा चौकी क्षेत्र का है जिसमें दीपक नामक व्यक्ति की तीन साल की बेटी को कुछ अज्ञात लोग लेकर जा रहे हैं। जांच-पड़ताल की गई तो जो सच सामने आया उसने पुलिस अफसरों को भी चकरा दिया।
ये था अपहरणकर्ता
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो में मासूम बच्ची को अगवा करने वाले लोगों में जो शख्स मुंह पर कपड़ा बांधे नजर आ रहा है वह हरियाणा के पलवल इलाके का रहने वाला जतिन है। जतिन ने ही अपने कुछ साथियों के साथ बच्ची को अगवा किया है। पुलिस की पूछताछ में ये भी सामने आया कि जतिन कोई और नहीं, बल्कि बच्ची का मामा ही है। पुलिस को ये सवाल चुभा कि मामा ने ही महज तीन साल की भांजी को क्यों अगवा किया। जब पूछताछ हुई तो कहानी में एक और ट्वीस्ट आया।
जीजा-साले में था विवाद
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि बच्ची की मां की करीब ढाई साल पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसके बाद से ही ये बच्ची अपने मामा जतिन के पास पलवल में थी। कुछ दिन पहले बच्ची का पिता साले जतिन से ये कहकर बच्ची को ले आया कि वह कुछ दिन बाद वापस छोड़ जाएगा, मगर बच्ची को नहीं छोड़ा। इस बात पर साले-बहनोई में विवाद हुआ और उसी के चलते जतिन ने भांजी को अगवा कर लिया। पुलिस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज करके नियमानुसार कार्रवाई में जुटी है।
ये भी देखें : सेल टैक्स अफसर गिरफ्तार, कर रहे थे वसूली, पूछताछ में निकले फर्जी