spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग के शार्पशूटर को किया गिरफ्तार

Mathura News: मथुरा पुलिस ने दिल्ली के चर्चित नादिर शाह हत्याकांड के मुख्य आरोपी योगेश उर्फ राजू को आज एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश योगेश, जो कि लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग से जुड़ा हुआ था, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कई हत्याओं में शामिल रहा है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली मारकर उसे घायल किया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि बदमाशी की लिस्ट में योगेश का नाम सर्वण अक्षरों में सबसे उपर लिखा जाएगा.

बदमाश से क्या-क्या बरामद किया ?

गिरफ्तारी के समय पुलिस ने बदमाश के पास से एक पिस्टल, कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। योगेश उर्फ राजू बदायूं जिले के कटरा थाना कोतवाली क्षेत्र का निवासी है और वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था।

मुठभेड़ कहा हुई ?

मुठभेड़ थाना रिफाइनरी क्षेत्र में रेलवे स्टेशन रोड के पास हुई। योगेश नादिर शाह हत्याकांड का मुख्य शूटर है और दिल्ली पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। मथुरा पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया और शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया।

योगेश बदमाशों का दादा

मथुरा पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया है. पुलिस के अनुसार, योगेश ने उत्तर प्रदेश के कई हत्याकांडों को अंजाम दिया है और हाशिम बाबा गैंग के प्रमुख शूटरों में से एक माना जाता है। पुलिस का कहना है कि बदमाशी की लिस्ट में योगेश का नाम सर्वण अक्षरों में सबसे उपर लिखा जाएगा.

Kanpur: ऑनलाइन शॉपिंग में जरा सी लापरवाही और होगा भारी नुकसान, जाने साइबर ठगों का नया जाल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts