- विज्ञापन -
Home Crime Bahraich घटना पर मायावती का हमला, सरकार की नीति और नीयत पर...

Bahraich घटना पर मायावती का हमला, सरकार की नीति और नीयत पर उठाए सवाल

Bahraich Violence: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बहराइच में हुई हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बहराइच की घटना कानून-व्यवस्था की नाकामी का परिणाम है और अगर सरकार ने अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभाई होती, तो यह घटना कभी नहीं होती।

मायावती का ताबड़तोड़ वार

- विज्ञापन -

मायावती ने अपने बयान में कहा, “यूपी के बहराइच जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति का बिगड़ना और काबू से बाहर हो जाना बेहद चिंताजनक है। ऐसे हालात के लिए शासन-प्रशासन की नीति और नीयत कानूनवादी होनी चाहिए, न कि पक्षपाती।”

सरकारी का है जिम्मा

बसपा प्रमुख ने आगे कहा कि त्योहार किसी भी धर्म का हो, सरकार की जिम्मेदारी शांत माहौल बनाए रखना है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित प्रबंध किए जाने चाहिए थे।

Lucknow में किडनैपिंग के बाद किया दुष्कर्म, झाड़ियों में छोड़ा, सदमे में मिली युवती

क्या है बहराइच मामला?

मायावती की यह प्रतिक्रिया रविवार को बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसक घटना के बाद आई है। जुलूस के दौरान पत्थरबाजी और फायरिंग की गई थी, जिसमें एक युवक की जान चली गई। आरोप है कि रामगोपाल नामक युवक की पिटाई के बाद उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद से इलाके में तनाव है और पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए भारी फोर्स तैनात की है।पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, और आधार कार्ड दिखाने के बाद ही लोगों को इन क्षेत्रों में जाने दिया जाएगा.

- विज्ञापन -
Exit mobile version