गिरफ्तार एक बदमाश कानपुर का, दो दिल्ली के
Noida(यूपी)। रविवार की रात हापुड़ और गाजियाबाद के बाद सोमवार की रात Noida पुलिस ने यूपी में ऑपरेशन लंगड़ा जारी रखते हुए मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान कानपुर का निवासी एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। नोएडा के सेक्टर 39 में हुए इस एनकाउंटर में पकड़े गए बदमाशों ने तीन दिन पहले एक ई-रिक्शा लूट की वारदात कुबूली है। पुलिस की पूछताछ जारी है।
एनकाउंटर की कहानी
पुलिस के मुताबिक देर रात बदमाशों और नोएडा सेक्टर 39 पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की चेकिंग के दौरान ये मुठभेड़ हुई। पुलिस ने संदिग्ध स्कूटी को रुकने का इशारा किया। इस पर सवार तीन बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई की गई तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि दो अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
इन बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़
इस घटना में शामिल बदमाशों के नाम मनीष, विशाल और सुमित हैं। मनीष मूल रूप से कानपुर देहात का रहने वाला है लेकिन फिलहाल Noida के छिलहेरा में रह रहा है। जबकि दो अन्य युवक विशाल और सुमित दिल्ली में एनटीपीसी के पास झुग्गियों के रहने वाले हैं।
शुरुआती पूछताछ में कुबूलनामा
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों ने शुरूआती पूछताछ में बताया कि उन्होंने तीन दिन पहले इलाके में ही एक ई-रिक्शा चालक से ई-रिक्शा लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जबकि बीती रात भी किसी वारदात की फिराक में थे। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है जबकि घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरामदगी
बदमाशों से पुलिस ने जिंदा कारतूस, अवैध तमंचा और एक स्कूटी बरामद की है जबकि उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस उनका अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। हाल ही में बदमाशों ने ई रिक्शा की लूट की घटना को दिया था अंजाम