spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

यूपी में ऑपरेशन लंगड़ा : गाजियाबाद में 4 हुए शिकार

2 स्नेचर, 2 तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Ghaziabad(यूपी)। सीएम योगी आदित्यनाथ की अपराध और अपराधिय़ों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करते हुए गाजियाबाद पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में चार बदमाशों को ऑपरेशन लंगड़ा का शिकार बनाया। जहां सिटी पुलिस ने दो स्नेचरों को दबोचा, वहीं भोजपुर पुलिस ने दो गौ-तस्करों को। चारों बदमाशों के पैर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगी है।

सिटी में मुठभेड़

शहर की कोतवाली सिहानी गेट पुलिस ने लोहिया नगर इलाके में हुई स्नेचिंग की घटना के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रखा था। इसी दौरान देर रात हमदर्द चौराहे पर पुलिस मुठभेड के दौरान मोबाइल स्नैचिंग करने वाले 02 बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर मे गोली लगने से घायल हो गए। पहले उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 02 मोबाइल, अवैध असलाह कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। एसीपी पूनम मिश्रा के मुताबिक पूछताछ में इन बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि पूर्व में भी यह स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इन बदमाशों पर पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं।

देहात में एनकाउंटर

बीती रात गाजियाबाद के रूरल एरिया के थाना भोजपुर की पुलिस को गौ तस्करों के बारे में सूचना मिली। सूचना के आधार पर कस्बा फरीदनगर के कीकर के जंगल में कांबिंग की गई। इसी दौरान जंगल में गोकशी करने की फिराक में मौजूद दो अपराधियों से मुठभेड़ हो गई।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस का दावा है कि बदमाश गौ-त्सकरी की घटनाओं में लिप्त हैं और बीती रात भी इसी कोशिश में थे, मगर पुलिस को सूचना मिल जाने पर पकड़े गए। पुलिस इनका अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts