- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Bulandshahr जेल में लटका मिला पॉक्सो आरोपी, बोले-सुसाइड

जेल में लटका मिला पॉक्सो आरोपी, बोले-सुसाइड

परिजन बोले-पैसा दिया, फिर भी कराते थे काम

गाजियाबाद(यूपी)। गाजियाबाद और हापुड़ जिले के कैदियों के लिए बनी डासना जेल में एक कैदी बैरक में फंदे से लटका मिला है। जेल प्रशासन जहां इसे आत्महत्या करार दे रहा है, वहीं कैदी के परिवार वाले जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि जेल में काम नहीं करने के लिए गिनती कटवाने के लिए पांच हजार की जो अवैध रकम ली जाती है, वो भी दे दी गई थी बावजूद इसके उनके परिवार के युवक से काम कराया जा रहा था। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

- विज्ञापन -

ये है मृत कैदी

 

जेल की बैरक में मृत मिले कैदी का नाम शिवम राजपूत है। वह 19 साल का है। शिवम बुलंदशङर निवासी सुंदर सिंह राजपूत का बेटा था और हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली की पुलिस ने उसे 10 सितंबर 2024 को पॉस्को के एक मामले में कोर्ट में पेशी के बाद डासना जिला जेल में भेजा था।

परिजन बोले-5 हजार में नहीं चला काम, और मांग रहे थे

मृत युवक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा मिलाई के समय उनके लड़के को पांच हजार रुपए गिनती कटवाने के नाम पर दिए गए थे। पैसे देने के बावजूद उसकी गिनती नहीं काटी थी। जेल प्रशासन ज्यादा डिमांड कर रहा था। पैसे न देने पर उससे जेल में कार्य कराया जा रहा था । जिस कारण से उसने सुसाइड किया है।

पुलिस ने मांगे थे एक लाख

परिजनों का कहना है कि पिलखुवा के एक चौकी इंचार्ज ने भी उनसे पैसे की डिमांड की थी। फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की बात कर रही है।

विवादित रही है हाईटेक जेल

उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक कही जाने वाली जिला जेल डासना में सामने आई घटना कोई पहली नहीं है। बल्जकि इससे पहले भी हत्या और आत्महत्या की घटनाएं सामने आती रही हैं। इस मामले में परिजनों द्वारा जेल प्रशासन पर काफी गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं।

जेल प्रशासन ने साधी चुप्पी

हालाकि जेल अफसर युवक की मौत पर इस बात की तो पुष्टि कर रहे हैं कि उसकी लाश जेल में लटकी मिली है, मगर घटना की वजह को लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। पैसे की डिमांड करने और गिनती कटवाने के लिए जेल में होने वाली वसूली पर भी जेल अफसर चुप्पी साधे हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version