spot_img
Tuesday, December 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ghaziabad: त्योहारों से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में खौफनाक स्नैचर गिरफ्तार, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

Ghaziabad News: त्योहारों से पहले बढ़ते अपराधों पर लगाम कसते हुए गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना पुलिस ने एक खौफनाक स्नैचर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। 28 साल के आरोपी शान मोहम्मद को पुलिस ने इंदिरापुरम के 5/6 पुलिया के पास पकड़ा। वह रफु चक्कर होने की कोशिश कर रहा था। शान पर कई चैन और मोबाइल छीनने के मामले दर्ज हैं और वह अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करता था।

क्या किया बरामद?

पुलिस ने शान के पास से एक तमंचा, कारतूस, 15,000 रुपये और चोरी की बाइक बरामद की। मुठभेड़ के दौरान शान ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शान ने गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में कई चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात मानी है।

पुलिस पर किया हमला

गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शान मौहम्मद से मोबाइल व चैन स्नैचिंग की घटनाओं के सम्बन्ध में पूछताछ की गई, पूछताछ में अभियुक्त ने मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए जगह बताई। मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु कनावनी पुलिया से 5/6 की पुलिया के पास गाडी रुकवाई। झाडियों में घुस कर झाडी में पहले से ही लोडेड रखे तमंचे को निकालकर उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

पुलिस टीम ने भी ताबड़-तोड़ जवाब दिया। अपना बचाव करते हुए शान मौहम्म्द के पैर मे निशाना लगाकर फायर किया गया। आरोपी  के पैर की पिंडली में गोली लगी जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गया। बिना देरी किए पुलिस टीम द्वारा पुनः अभियुक्त शान मोहम्मद को दिनांक 27.10.2024 को मय 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया । इसके सम्बन्ध में थाना इन्दिरापुरम पर धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत एक अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पड़े: Noida में लूटपाट और स्नैचिंग के मामले में बड़ी गिरफ्तारी, जाने पूरा मामला 

पूछताछ का विवरण

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की गई तो उसमे बताया  कि ” मैं गाजियाबाद में रास्ते पर आने जाने वाले व्यक्तियों के गले से चैन और जो लोग फोन पर बात करते हुये जाते है झपट्टा मारकर उनके फोन छीन लेता हूँ और दिल्ली भाग जाता हूँ “. स्नैचिंग से बरामद सामान को अभियुक्त राह चलते लोगो को कम दामो मे बेच देता था तथा रुपयो को खाने पीने में खर्च कर देता था। बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध मे पूछताछ की गयी तो बताया की ” उक्त मोटर साइकिल मैने व मेरे साथी नकीब ने करीब एक साल पहले दिल्ली से चोरी की थे। मेरा साथी नकीब 10.10.2024 को दिल्ली पुलिस द्वारा पकड कर जेल भेज दिया गया है। इसके उपरान्त मै अकेला ही लूटपाट या स्नैचिंग की घटनाओ को अंजाम दे रहा था।”

गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता

शान मोहम्मद पुत्र है और मौ० शौकीन निवासी नियर पीडी स्कूल लोकप्रिय विहार मदरसे वाली गली खोडा कालोनी थाना खोडा में रहता है। उसकी उम्र करीब 28 वर्ष है ।

बरामदगी का विवरण

01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस तथा चैन/मोबाइल स्नैचिंग किये गये सामान को बेचकर प्राप्त 15,000/– रु व घटनाओं में प्रयुक्त चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद ।

गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास

कमिश्रेट गौतमबुद्धनगर में आरोपी के विरुद्ध चोरी व लूट सम्बन्धित करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। थाना इन्दिरापुरम पर लूट सम्बन्धित 02 अभियोग, थाना खोडा पर जुआ, गुंडा एक्ट सम्बन्धित 02 अभियोग पंजीकृत है। अन्य अभियोगों की जानकारी की जा रही है।

यह भी पड़े : Amorha :आवारा कुत्तों का आतंक जारी, मासूम पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts