- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Amroha (u.p) OYO होटल पर छापेमारी, सेक्स रैकेट का फूटा भांडा, कई होटल हुए...

OYO होटल पर छापेमारी, सेक्स रैकेट का फूटा भांडा, कई होटल हुए सीज

oyo

Amroha News: अमरोहा जिले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. प्रशासन इस समय पूरी तरह से एकटिव मोड़ में काम कर रहा है .बताया जा रहा है कि कई होटलों पर छापेमारी की गई है. जिला अधिकारी के आदेश पर हसनपुर के SDM ने OYO होटलों की आड़ में चल रहे गैरकानूनी कामों का हाली में पर्दाफाश किया। छापेमारी के दौरान एक OYO होटल में सेक्स रैकेट चलाने का खुलासा हुआ, जिसे मौके पर ही सीज कर दिया गया.

क्या है पूरा मामला?

- विज्ञापन -

सूत्रों के मुताबिक ये होटल बिना सराय एक्ट और नियमों का पालन किए अवैध रूप से चल रहे थे। DM ने कहा कि जिले में बिना लाइसेंस और बिना उचित कागजी कार्यवाही के चल रहे होटलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आने वाले दिनों में अन्य OYO होटलों पर भी छापेमारी की योजना बनाई जा रही है, ताकि गैरकानूनी कामों  को रोका जा सके और कानून का पालन सही ढंग से किया जा सके।

हसनपुर में SDM की कार्रवाई

हसनपुर में SDM ने विशेष अभियान के तहत गंगा सफारी होटल पर भी छापेमारी की। यह होटल बिना किसी प्रमीशन के चल रहा था, और यहां भी नियमों का उल्लंघन पाया गया। अधिकारियों ने होटल को सीज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।

कानपुर में सनसनीखेज हत्या, बंद पेट्रोल पंप पर मिला खून से सना शव, हाल ही में ही मिली थी धमकी

प्रशासन का सख्त रुख

DM का कहना है कि “अमरोहा जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खासतौर से होटलों और लॉज में चलने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है।” DM ने निर्देश दिया है कि बिना उचित डॉक्यूमेंट के कोई भी होटल संचालित नहीं किया जा सकेगा। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जो होटल सराय एक्ट का पालन नहीं करेंगे, उन पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है और कई होटल मालिकों ने अब अपने दस्तावेजों की जांच करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version