- विज्ञापन -
Home Crime रामपुर में वायरल वीडियो पर पुलिस का बयान,नवरात्र में मीट पर बैन...

रामपुर में वायरल वीडियो पर पुलिस का बयान,नवरात्र में मीट पर बैन की मुस्लिम महिला की कहानी फर्जी

Rampur

Rampur Meat Video: सोशल मीडिया पर रामपुर का एक वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मुस्लिम महिला नजर आ रहीं है. उनका कहना है की उसकी बेटी की शादी है जिसके चलते वो फंक्शन में मीट परोसना चाहती थी पर जिलाधिकारी साहब से उन्हें इजाजत नहीं मिली थी. एसडीएम मिले तो उन्होंने भी निकाह में मीट परोसने की इजाजत देने से मना कर दिया. यह स्टेटमेंट औरत ने पहली वीडियो में दी जिस कारण काफी अफरा तफरी मच गई.

दूसरी वीडियो के बाद प्रशासन को मिली राहत

- विज्ञापन -

पहले एक वीडियो में कहती है कि मीट परोसने की परमीशन Rampur एसडीएम साहब से नही मीली पर वही इसी पर सोशल मीडिया पर वो औरत एक और वीडियो जाहिर कर कहती है की वो अपने हिंदू भाईयों की भावनाओं का सम्मान करती है और उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती इसलिए वह अब शुद्ध शाकाहारी खाना ही परोसेंगी. उनका मन बदल गया है और अब किसी प्रकार का मीट-मछली शादी में नही बनेगा.

Uttar Pradesh: सीट बंटवारे पर सस्पेंस, डिंपल यादव का बड़ा बयान!

 पुलिस का बयान

पूरे विवाद पर जिलाधिकारी Rampur जोगिंदर सिंह ने अपने पक्ष में मामले पर बयान दिया. उनका कहना है कि ऐसी कोई भी इजाजत लेने के लिए औरत उसके पास नहीं आई थी. यह वीडियो पुरी तरह से झूठा है. इस वीडियो के वायरल होते ही रामपुर में पूरी तरह से हड़कंप मच गया था. इस पर काफी चर्चा भी हुई. सवाल उठने लगे कि अगर यह वीडियो फर्जी है तो ये वीडियो बनाने और ऐसे दावे करने का क्या मकसद होगा ? फिलहाल पुलिस उस वीडियो में जो औरत है उसकी शिनाख्त कर रही है. ऐसा कोई भी एप्लिकेशन उनके कार्यालय में नहीं आया है. पुलिस को कार्यवाही के सख्त ऑर्डर मिले हैं. उनका कहना है कि ये दावा भ्रामक और तथ्यहीन है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version