spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ratan Dubey Murder: चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं की हत्या, 2023 में इन नेता ने गंवाई जान !

Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) होने वाले हैं लेकिन उससे पहले ही नारायणपुर जिले में एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई। नक्सलियों ने चुनाव से ठीक पहले बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे (Ratan Dubey) को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। रतन दुबे जिला पंचायत सदस्य भी थे।

RATAN DUBEY

आपको बता दें कि रतन दुबे कौशलनार बाजार में बीजेपी का प्रचार करने गए थे। प्रचार के बाद वह वहां से लौट रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन्हें अपना निशाना बना लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा और भाजपा नेता के शव (Ratan Dubey) को जिला मुख्यालय नारायणपुर के लिए रवाना हुए। नारायणपुर के एसपी ने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है।

BJP नेताओं की हो रही टारगेट किलिंग

7 नवंबर को नारायणपुर समेत 20 विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है और इससे पहले भाजपा नेता की हत्या सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही मानपुर मोहला इलाके में भी एक भाजपा नेता बिरजूराम तारम की हत्या की गई थी। नक्सली क्षेत्र में भाजपा नेता की हत्या पर काफी बवाल भी मचा था। BJP इसे टारगेट किलिंग करार दे रहे हैं। बीजेपी नेताओं ने आयोग से स्थानीय नेताओं को सुरक्षा देने की मांग की है।

बीजेपी छत्तीसगढ़ ने X पर कांग्रेस पर निशाना साधा और लिखा कि चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है, इस कांग्रेसी कुशासन से लड़ने वाले हर एक भाजपा नेता, कार्यकर्ता की टारगेट किलिंग बढ़ती जा रही है।

हर अपराधी से हिसाब लेंगे- रमन सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Dr. Raman Singh) ने भी X पर पोस्ट कर रतन दुबे की हत्या पर दुख जताया। साथ ही उन्होंने लिखा कि विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने और भाजपा को डराने के उद्देश्य से लगातार हमारे साथियों की टारगेट किलिंग करवाने वाली कांग्रेस यह समझ ले कि बीजेपी डरने वाली नहीं है छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है। बहुत जल्द नक्सलियों के साथ हर अपराधी को उल्टा लटकाकर हिसाब लिया जाएगा।

 बीते 9 महीनों में 7 हत्याएं

आपको बता दें कि बीते 9 महीना में अब तक 7 भाजपा नेताओं की नक्सलियों ने हत्या की है। फरवरी में ही नक्सलियों ने 3 नेताओं को मौत के घाट उतारा था।बीजापुर के नीलकंठ का कैंप की 5 फरवरी को, 10 फरवरी को नारायणपुर के ही भाजपा उपाध्यक्ष सागर साहू की नक्सलियों ने हत्या की थी। 11 फरवरी को दंतेवाड़ा से भाजपा नेता रामधर अलामी, 29 मार्च को नारायणपुर से भाजपा नेता रामजी डोडी, 21 जून को बीजापुर ST मोर्चा के जिला प्रमुख अर्जुन काका, 20 अक्टूबर को बिरजूराम तारम की हत्या कर दी थी। और अब शनिवार 4 नवंबर को नारायणपुर के जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे (Ratan Dubey) की गोली मारकर हत्या कर दी है।

RATAN DUBEY

बता दे कि बस्तर के 12 विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में चुनाव होना है नारायणपुर जिला भी इसमें शामिल है वहीं नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है साथ ही मतदान कर्मियों को भी चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का फरमान जारी किया है इन नक्सलियों ने कई इलाकों में बैनर और पोस्ट भी लगाए हैं। मतदान से पहले बीजेपी नेताओं की हत्याओं से नक्सली लोगों में दहशत फैलाना चाहते हैं ताकि वे वोट देने ना जा सकें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts