शादी का झांसा देकर डेढ़ दर्जन युवतियों को ठगा
निशांत शर्मा
ग्रेटर नोएडा(यूपी)। वो रिटायर्ड कर्नल का बेटा था। एमबीए कर चुका था। लाखों रुपये महीना की सैलरी वाली ज्वॉब भी कीं, मगर अय्याशी का चस्का ऐसा लगा कि जीवन साथी डॉटकॉम पर अपनी फर्जी आईडी क्रिएट करके बड़े घरों की करीब डेढ़ दर्जन युवतियों और महिलाओं को अपना शिकार बना डाला। इस अय्याश शख्स ने हालाकि कई युवतियों और महिलाओं का यौन शोषण भी किया, मगर किसी ने लोक-लाज के भय से इस बात की शिकायत नहीं की। फिलहाल एक पीड़िता की शिकायत पर ग्रेट नोएडा के बिसरख थाने की पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर जब इसकी कुंडली खंगाली तो इसकी करतूतों का जो पुलिंदा सामने आया उसे देखकर आला अफसरों की जीभ भी हलक तक आ गई।
ये है महिलाओं को शिकार बनाने वाला अय्याश
रिटायर्ड कर्नल के इस अय्याश बेटे का नाम राहुल चतुर्वेदी है। यह मूल रूप से भोपाल मध्यप्रदेश का रहने वाला है और इसके पिता रिटायर्ड कर्नल रहे हैं जिनका 2007 में निधन हो चुका है। पहले ये शख्स अपने परिवार के साथ लखनऊ के महानगर एक्सटेंशन अपोजिट सहारा बिल्डिंग में रहता था। मगर इसका हालिया निवास ग्रेटर नोएडा की राधा स्काई गार्डन सोसाइटी थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर था। 39 साल का राहुल चतुर्वेदी की 12वीं तक की पढ़ाई कोटा राजस्थान में हुई जबकि इसने B.COM कैरियर कालेज भोपाल म0प्र0 से की। साल 2012 में इस शातिर ने MBA की डिग्री IIM बैंगलोर से ली।
बड़ी नौकरियां की मगर, अय्याश था
साल 2012 से 2017 तक एयरटेल कम्पनी गुडगांव में HR मैनेजर के पद पर राहुल चतुर्वेदी ने काम किया। जहां करीब 55 हजार रुपये महीना की सैलरी पर रहा। साल 2018-2021 तक विप्रो कम्पनी बैंगलोर में रीजनल मैनेजर रहा। जहां इसकी सैलरी 1.37 लाख प्रति माह रही। साल 2022 में नोएडा आया और मुकेश सिंघल नाम के एक कारोबारी के साथ कपडों के होल सैल का काम करने लगा।
ऐसे बनाता था शिकार
राहुल चतुर्वेदी ने जीवन साथी डाट कॉम और वेटर हॉफ साइट पर अपनी प्रोफाइल बना रखी थी। प्रोफाइल में खुद को विप्रो कम्पनी का रीजनल मैनेजर एचआर बताकर अलग-अलग लडकियों से सम्पर्क कर उनसे मोबाइल नम्बर ले लेता था। बातों के जरिये प्रेमजाल में फंसाकर लड़कियों और महिलाओं को पहले शादी का झांसा देता था । फिर इसी दौरान अलग-अलग बहाने से धोखाधडी करके उनसे कीमती मोबाईल, आईफोन व अन्य सामान के अलावा पैसो की ठगी करता था।
डेढ़ दर्जन युवती-महिलाएं बनीं शिकार
पुलिस अधिकारियों की मानें तो अब तक ये शातिर करीब डेढ़ दर्जन युवतियों और महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है। हालाकि इसके झांसे में आकर लाखों का नुकसान उठाने वाली युवती-महिलाओं की संख्या पुलिस ज्यादा मान रही है। क्योंकि बहुत सी महिला और युवतियां लोक-लाज के डर से इसकी शिकायत भी नहीं कर रही है।
अब तक दो एफआईआर
हालाकि अभी तक आरोपी के खिलाफ दो युवतियों की तरफ से मुकदमें दर्ज कराए जा चुके हैं। इनमें एक मुकदमा बिसरख थाने में तो दूसरा थाना बीटा-2 में दर्ज हुआ है।
आवाज बदलने के माहिर हैं साहब
एमबीए पास राहुल चतुर्वेदी आवाज निकालने का एक्सपर्ट था। पुलिस की मानें तो वो आवाज बदल-बदलकर भी महिलाओं और युवतियों से बात किया करता था। पैसे एंठने के लिए कभी खुद का ही पिता या अन्य संबंधी बनकर भी वह बातचीत करता रहता था।
35प्लस को बनाता था शिकार
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह अधिकतर 35 साल और उससे ज्यादा की युवतियों और महिलाओं को ही अपना शिकार बनाता था। राहुल चतुर्वेदी का मानना था कि इस ऐज ग्रुप की महिला-युवतियां आर्थिक तौर पर स्वतंत्र होती हैं। लिहाजा ठगी करने में आसानी रहती थी।
फर्जी सैलरी स्लिप से बनाता था झूठ को सच
पुलिस के मुताबिक जीवन साथी डाट कॉम व वेटर हॉफ पर अपनी प्रोफाइल बनाकर अलग-अलग लडकियों से खुद को विप्रो कम्पनी का एचआर मैनेजर बताकर दोस्ती करता था। इसके बाद उनको फर्जी विप्रो कम्पनी की सैलरी स्लिप भेजकर शादी का प्रस्ताव रखता था। इस तरह उनसे दोस्ती कर उनसे महगे फोन आई फोन और नगदी वसूलता था। उन आईफोन को कैसीफाई पर बेच देता था।
शक न हो इसलिए ये भी
पुलिस के मुताबिक शातिर अपनी करतूतों पर शक नहीं हो इसलिए मेट्रिमोनी ऐप्स पर अपने सभी प्रीमियम प्रोफाइल बनाता था। लड़कियों को शादी का झांसा देने के बाद उनसे और परिवार से मिलने का भी प्रयास करता रहता था ताकि उन्हें शक ना हो। और इसीलिए पिता व अन्य संबंधियों की आवाजें निकालकर यदा-कदा उनसे बात भी करता रहता था।