kanpur News: कानपुर के बाबूपुरवा थानाक्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। परिवार ने बताया कि घर से निकले पिता की बड़ी निर्दयता से हत्या कर दी गई । बेटों ने रात भर पिता की तलाश की लेकिन कुछ नहीं पता चल सका। मंगलवार तड़के, घर से 300 मीटर की दूरी पर एक बंद पेट्रोल पंप पर पिता का खून से सना शव पड़ा मिला। शव देखकर पुलिस ने अंदाजा लगाया कि किसी भारी सामान से वार कर वारदात को अंजाम दिया गया है. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से इस मामले में जांच कर दी है.
अंडे चावल का ठेला लगाता था संतोश
बगाही भट्ठा के निवासी 42 वर्षीय संतोष साहू भवानी के नाम से अंडे, चावल का ठेला लगाते थे। परिवार में पत्नी संजू और दो बेटे हैं। संतोष के बड़े भाई देवी प्रसाद ने बताया कि पिछले 2 दिन से वह ठेला नहीं लगा रहा था। सोमवार रात 8 बजे घर से निकला था, लेकिन घर वापस ही नहीं लौटा। जब देर रात होने लगी तो परिजनों को चिंता होने लगी। परिवार आसपास इलाकों में ढूंढने निकल गया, नाते रिश्तेदारी में भी पता किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। थक हार के वह लोग घर लौट आए।
पेट्रोल पंप पर शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजन
मंगलवार सुबह 6 बजे शोर मचा कि बाबूपुरवा में बंद पुत्तीलाल पेट्रोल पंप पर किसी व्यक्ति का खून से सना शव पड़ा है। इस सूचना पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो संतोष का शव देखकर परिवार के होश उड़ गए। बाबूपुरवा पुलिस और फोरेंसिक ने वहा छान बीन कर आसपास लोगों से पूछताछ की।
Bahraich घटना पर मायावती का हमला, सरकार की नीति और नीयत पर उठाए सवाल
फोरेंसिक टीम ने जुटाए प्रमाण और CCTV फुटेज
पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है। प्रथम दृष्टता में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं परिजनों का आरोप था कि उसकी इलाके के एक व्यक्ति से रंजिश चल रही थी। 1 अक्टूबर को उसने गालीगलौच और मारपीट कर जाने से मारने की धमकी भी दी थी, जिसकी शिकायत बाबूपुरवा पुलिस से की गई थी।