spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

हरियाणा के सरकारी स्कूल में 142 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न, राष्ट्रपति को लिखा पत्र, आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार

हरियाणा के सरकारी स्कूल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां 142 नाबालिग छात्रों ने प्रिंसिपल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मामला हरियाणा के जींद जिले के उचाना के राजकीय स्कूल का है। सभी छात्राओं ने जांच कमेटी के सामने यौन उत्पीड़न के बयान दर्ज करवाए हैं। वहीं जींद पुलिस ने आज स्कूल का दौरा किया है।

142 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न
बता दें कि इन सभी छात्राओं ने यौन शोषण के बारे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत महिला आयोग को पत्र लिखा था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में एक महिला गेस्ट टीचर भी आरोपी बताई जा रही है। ये आरोपी महिला टीचर आरोपी प्रिंसिपल का सहयोग करती थी। इस महिला टीचर को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने गठित की गई एसआईटी को निर्देश दिए हैं।

छात्राओं ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
बता दें कि इन सभी छात्राओं ने इसी साल 31 अगस्त को दिल्ली महिला आयोग, राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम 5 पन्ने का पत्र लिखा था। पत्र में छात्राओं ने बताया गया कि उनके स्कूल का प्रिंसिपल करतार सिंह उन्हें अपने रूम में बुलाकर उनके साथ गलत हरकतें करता है। उनके साथ छेड़छाड़ करता है। उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल ने अपने ऑफिस में काले शीशे का दरवाजा लगाया हुआ है। जिसमें अंदर से बाहर की तरफ सब दिखता है, लेकिन बाहर से अंदर कुछ नहीं दिखता।
प्रिंसिपल करता था अश्लील हरकत
आरोपी प्रिंसिपल छात्राओं को बुलाकर अश्लील बात करता था। छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल को जो छात्रा पसंद आ जाती है, वो किसी न किसी बहाने उसे अपने कार्यालय में बुला लेता था और अपनी कुर्सी के पास खड़ा रखता है। उनसे गंदी बात करता है, गलत नीयत से टच करता था। छात्राओं ने बताया कि अगर विरोध करते थे को प्रिंसिपल झूठी शिकायत दर्ज करवाने की धमकी देता था।
आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार
मामला आते ही पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहनता से जांच के लिए एसआईटी भी गठित की गई है। एएसपी से लेकर डीएसपी, महिला थाना प्रभारी समेत कई जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts