Shahjahanpur:लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय हाइवे पर एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में 22 वर्षीय छात्र Kushagra प्रताप सिंह की छत से गिरकर मौत हो गई। कुशाग्र, का शव हॉस्टल के पीछे से बरामद किया गया था. उसके चचेरे भाई सूरज प्रताप सिंह ने उसकी मौत पर शक जताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में जांच शुरू कर दी है।
Kushagra Pratap Singh के बारे में
Kushagra Pratap Singh गोरखपुर के एडवोकेट अजय कुमार सिंह के इकलौते पुत्र थे. कुशाग्र ने बंथरा स्थित मेडिकल कॉलेज में साल 2022 में एडमिशन लिया था. वह कॉलेज हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर के 14 नंबर कमरे में रहता थे. रविवार की सुबह उनका श्वेत हॉस्टल के पीछे मिला मौके की नजाकत को समझते हुए पुलिस वहां तुरंत पहुंचे. मुआवजा करने फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के लोग भी वहां हढ बढ़ी में पहुँचे और जांच शुरू की गई.
भाई को हुआ शक
सर पर चोट के निशान और फ्लोर पर पड़ी ईंटें देख कुशाग्र के चाचा के बेटे ने मौत पर शक जताया. सूरज प्रताप सिंह का कहना था कि उनका भाई ऐसे अपनी जान नहीं ले सकता उन्हें इस मामले में सख्त कार्यवाही चाहिए. पुलिस ने सूरज के कहने पर इस केस में सबसे पूछताछ करनी शुरू कर दी . पुलिस ने प्राइवेट कॉलेज के 7 छात्रों से इस मामले में सवाल करना शुरू किया है.
7 छात्र है कटघरे में
बताया जा रहा है कि Kushagra प्रताप सिंह दूसरे फ्लोर से गिरकर ईंटों पर गिरा है। लखनऊ से आए उसके भाई के कहने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूछताछ शुरू की है। इस मामले में पुलिस ने सात छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एसपी राजेश ने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और आरोपी जल्द उनके कब्जे में होंगे.