spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Shamli : न बहाए आंसू, न हुआ दुःख, पति की मौत के बाद महिला का दिखा अलग रूप, पीड़ित सास ससुर ने DM से मांगी मदद!

Shamli News : शामली में एक दबंग महिला रीना खुद को पीड़ित दिखा कर अपने मृत पति के पिता की दुकान का जबरन ताला तोड़ा और कब्जे का प्रयास किया। पीड़ित वृद्ध दंपत्ति ने जिलाधिकारी से जान बचाने की गुहार लगाई। शामली में एक दबंग महिला रीना ने ऐसा सांग रचा की, अपने वृद्ध सास-ससुर की संपत्ति पर जबरन कब्जा करना चाहती है और उनको जबरन झूठे मुकदमे में फसाने की साजिश रच रही है।

दरअसल यह दबंग महिला शामली के मोहल्ला सीबी गुप्ता कॉलोनी के रहने वाली है। पीड़िता पिछले 10 सालों से अपने सास ससुर और अन्य परिजनों को लगातार प्रताड़ित करती आ रही है। पूरी संपत्ति पर कब्जा करना चाहती है।

घर में कई वर्षों से अनेकों बार महिला के द्वारा झगड़ा किए गए, फर्जी मुकदमों में फसाने की धमकी दी गई। जिससे महिला के ससुर तिलक राम को 2 वर्ष पूर्व हार्ट अटैक आया था और जिनको दो स्टंट डालें गए थे। महिला उसके बाद से फिर लगातार घर में झगड़ा करती रही। महिला की सास भी वृद्ध है और किडनी की पेशेंट है।

महिला के पति की ब्रेन ट्यूमर से मौत

पिछले 1 वर्ष पूर्व करीब महिला रीना के पति अमित को ब्रेन में ट्यूमर हो गया, जिसका इलाज वर्द्ध पिता तिलकराम ने बहुत रुपया लगाया। इसी कारण बहुत रुपया उधार लेकर अपने बेटे को ठीक करने पर लगाया, लेकिन वह नहीं बच सका।

अमित को कैंसर होने की सूचना से ही उसकी पत्नी लगातार उसे भी टॉर्चर करती रही। आए दिन घर में झगड़ा गाली गलौज बदतमीजी करना आम बात हो गई थी। 6 फरवरी को अमित की मौत हो गई और 12 तारीख को तेहरवीं के दिन तक फरवरी तक घर में लगातार झगड़ा करती रही।

अंतिम संस्कार के दिन महिला बनी बाधा

एक ओर जहां मां-बाप अपने बच्चों की मौत से दुखी थे। तो वही मृतक अमित की पत्नी लगातार उन्हें पूरी संपत्ति अपने नाम करने दबाव दे रही थी। महिला के द्वारा उसके परिजनों के द्वारा अंतिम संस्कार में भी व्यवधान डाला गया।

महिला के मायके वाले भी लगातार दे रहे धमकियां

श्रद्धांजलि सभा पूरी होने से पूर्व अपने नाम संपत्ति करने की बात को लेकर म्रतक के सुसरालियो, उसके परिजन से बदतमीजी करने लगे। महिला रीना व उसके परिजनों मिलकर (Shamli News) पीड़ित तिलक राम की दुकान के ताले तोड़कर अपने ताले तक लगा दिए। अब वह फर्जी मुकदमों में फसाने व जेल भिजवाने की लगातार धमकी दे रही है।

यह भी पढ़ें : श्रम विभाग के पोर्टल से ₹1 करोड़ की ठगी, भारत सरकार द्वारा दो बार सम्मानित है साइबर ठग

पीड़ित सास-ससुर ने डीएम से मांगी मदद

पति की मौत का गम ना मानकर ससुर की संपत्ति पर कब्जा करना चाहती है। पूर्व में फोन पर ससुर व परिजनों से गाली गलौज करना, घर जब कोई मेहमान आये उससे मृतक अमित से ना मिलवाना, बार-बार महिला के परिजनो का आकर घर के सभी सदस्यों को धमकाना आम बात थी। महिला रीना इतनी शातिर है वह खुद को पीड़ित बता रही है। जबकि पीड़ित तिलकराम व उसकी पत्नी ने जिलाधिकारी शामली रविंद्र कुमार के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित ससुर ने बताई आपबीती

पीड़ित तिलक राम का कहना है कि जिस प्रॉपर्टी को मैंने बच्चों की तरह बनाया उस प्रॉपर्टी को आज मेरी पुत्रवधू जबरन अपने नाम करवा कर बेचना चाहती है। वह मेरी स्वयं की बनाई हुई प्रॉपर्टी है।

आए दिन लगातार अपने परिवार वालों से धमकी दिलवाती है। जिसका ऑडियो मेरे पास है और जब से मेरा बेटा अमित बीमार हुआ था। तब से उसके साथ मारपीट गाली गलौज और अपने घर वालों से उस पर प्रेशर डलवाती थी कि अगर तुम बोले तो तुम्हारे साथ मारपीट करवा दूंगी और घर छोड़कर यहां से चली जाऊंगी और कभी इस घर में नहीं आऊंगी।

ना तो मेरे बेटे की सेवा की बल्कि मैं चार-चार घंटे अपने बेटे को दवाई देता था और जो पत्नी अपने पति को एक गिलास पानी तक नहीं देती थी। आज वह पत्नी होने की बात कर रही है। मेरे बेटे की पत्नी रीना सुबह ही घर से निकल जाती थी और रात को घर आती थी। मेरी पत्नी व मेरा छोटा बेटा और मैं खुद अपने बेटे की सेवा करते थे।

By Rahul Sharma

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts