spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Shamli Encounter : पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से 2 आरोपी घायल, लंबे समय से चल रहे थे फरार!

Shamli Encounter : शामली में पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस को मुखबीर से गोकशी की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए गौकशों को पकड़ने का प्रयास किया, ज़हां पर खुद को घिरा पाकर गौकशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।

आत्मरक्षात पुलिस ने भी गौकशों पर जवाबी फायरिंग की और पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो शातिर गोकश गोली लगने से घायल हो गए। जबकि एक सिपाही भी मुठभेड़ के दौरान गोकश की गोली लगने से घायल हुआ है। जहां से सभी घायलों को कैराना सीएससी में भर्ती कराया जहां पर उपचार दिया जा रहा है।

मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र के मायापुर रोड का है। जहां पर पुलिस को गौकशी की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोकश को मुठभेड़ (Shamli Encounter News) के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए गौकशों का नाम शहजाद और रिजवान बताया जा रहा है। जोकि शामली सदर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला तेमूरशाह व हाजीपुरा के रहने वाले है। इन दोनों गौकशों के पैर में गोली लगी है। जबकि मुठभेड़ के दौरान अमित नाम का सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है।

पुलिस ने गौकशों से बरामद की ये चीजें

पकड़े गए गौकशों के कब्जे से पुलिस ने दो अवैध तमंचे, चार जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस सहित छुरी व एक कुल्हाड़ी भी बराबर की है। पुलिस के मुताबिक बीते दो दिन पहले कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव गन्दराऊ में एक गोकश की घटना को कारित किया गया था, जिसमें यह दोनों को गोकस शामिल थे।

काफी लंबे समय से चल रहे थे फरार

पुलिस को उनकी पिछले काफी समय से तलाश थी, जिन्हें आज पुलिस ने गोकशी की सूचना पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। घायल गौकशों का कैराना सीएचसी में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करते हुए आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : SHAMLI FACTORY FIRE : गद्दा फैक्ट्री में आग का तांडव, 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान!   

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts